‘‘कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न”
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी ने आज सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आपदा प्रबंधन की बैठक ली।
कैबिनेट मंत्री ने आपदा के कार्यों को प्राथमिकता निर्धारित करते हुए अति आवश्यक कार्यों को पहले करने को कहा। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से लोगों को थोड़ा राहत की अनुभूति होती है। इसलिए अधिकारी स्वदेनशील होकर व्यावहारिक रूप से कार्यों के प्रति समर्पित भाव से जनहित में कार्य करें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने पीपीटी के माध्यम से इस वर्ष की आपदा से क्षति ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के मुआवजे का ससमय वितरण किया गया है। बैठक में प्राप्त बजट की विस्तृत जानकारी भी दी गई तथा कितने धनराशि का भुगतान अवशेष पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बजट की मांग कर रखी है। स्लाईड जोन पर बीआरओ को लगातार कार्य सुधार करने के निर्देश गए। आपदा के दौरान पेयजल लाईन जो क्षति हुई उन्हे विभाग द्वारा तत्काल वैकल्पिक रूप से सुचारू किया गया, तत्पश्चात स्थाई कार्य प्रगति पर किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हैली सर्विस से राशन वितरण किए जाने तथा पीएमजीएसवाई व लोनिवि की क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी देते हुए बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़को में केवल एक सड़क ही बंद है।
नगर पालिका की नालियों की साफ सफाई, स्वास्थ्य उपकरण व स्वास्थ्य वाहनों की पहले ही व्यवस्था,
पशुपालन की टीम, विद्युत, पेयजल की टीम पहले से गठित कर तैयार रखी गई हैं।
बैठक में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, एसएसपी आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, डीडीओ मोहमद असलम, सीएमओ श्याम विजय, जनप्रतिनिधि विजय कठैत, परमबिर पंवार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

