khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह (वाॅव 2025) सोमवार को सम्पन्न हो गया।

एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह (वाॅव 2025) सोमवार को सम्पन्न हो गया।

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनसमुदाय को एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर आगाह कर उन्हें इन दवाओं को सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करवायी गयीं।

विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरुकता सप्ताह के दौरान बीते रोज एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग छात्रों द्वारा त्रिवेणीघाट में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आम लोगों को जागरूक करते हुए टीम ने इस दौरान एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल करने के बारे में लाभदायक जानकारी दी। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग करने से पहले विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इस प्रस्तुति के दौरान आम लोगों ने विशेषज्ञों से एंटीबायोटिक के उपयोग पर कई सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री बालिजा, आयोजन सचिव डॉ. पीके पंडा, डाॅ. पीवी सौजन्या, एएनएस गिरीराज सैनी और उमेश सहित नर्सिंग स्टूडेन्ट्स शामिल रहे। उधर एक अन्य कार्यक्रम के तहत वाॅव 2025 की निर्धारित थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जबकि सोमवार को अस्पताल में सेवारत फार्मेसिस्टों के लिए डॉ महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष फार्मेसी स्टेवर्डशिप वर्कशाॅप आयोजित की गई।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के समापन पर नर्सिंग अधिकारियों, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स, फैकल्टी, हेल्थ केयर वर्करों, सुरक्षागार्ड, हाउसकीपिंग स्टाफ आदि को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। अभियान के समापन पर कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. प्रसन्न कुमार पंडा ने बताया कि वाॅव-2025 आयोजन के दौरान संस्थान ने विभिन्न विभागों जैसे चिकित्सा, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग सेवाओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जो आम जनता में एंटीबायोटिक दवाओं के सही उपयोग करने हेतु संदेश देने में सफल रहे।

अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, डाॅ. अमित त्यागी, डॉ. वन्या सिंह, डॉ. गौरव चिकारा,डाॅ. महेन्द्र सिंह, डाॅ. अखिलेश पी, नर्सिंग फेकल्टी डाॅ. रूपिन्द्र देओल, डाॅ. मनीष शर्मा, डीएनएस जीनू जैकेब, श्रीकांत देसाई, पुष्पा रानी, निखिल सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Related posts

नये रोजगार सर्जन मिशन के तहत टिहरी झील में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु बनाये गये नये बोटिंग प्वाईंट।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-नैनीताल के डी एस बी कॉलेज में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिर्वत ) कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल। कही ये बाते।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में माँ जगदंबा व सरस्वती माँ की मूर्तियों की गई स्थापना।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights