khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-यहां होटल एसोशियन ने मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर शासन – प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश, जाने वजह।.

उत्तरकाशी चारधाम यात्रा पर सरकार द्वारा सीमित यात्रा भेजने पर होटल एसोशियन ने मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर शासन – प्रशासन का ध्यान किया आकर्षित.

बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास आज होटल एसोसेशियन ने बीच सड़क में बिना यातायात प्रभावित किये बिना मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर शासन – प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया . चार धाम यात्रा में सीमित संख्या में यात्रियों को भेजने के नियम का विरोध करते हुए होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सीमित संख्या व ऑनलाइन पंजीकरण के सरकार के नियम का कड़ा विरोध किया। चार धाम यात्रा में होटलों में सीमित संख्या के फॉर्मूला से बुकिंग में कमी आयी है। चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने सरकार के इस निर्णय को हिन्दू विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार यात्रियों को अन्यत्र भेजना चाहती है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाना चाहिय न कि संख्या सीमित करनी चाहिय।

दीपेंद्र पंवार ने कहा कि साल भर टैक्स देते रहेंगे और यात्रियों को सीमित करेंगे तो कैसे सबको रोजगार मिलेगा। रोज नए नए होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस बन रहे है।यात्रियों के रहने की चारो धामो में पर्याप्त व्यवस्था है। होटल एसोसिएशन ने चेताया कि यह सीमित संख्या समाप्त नही होगी तो 22 अप्रैल को होटल प्रतिष्ठान सभी के सहयोग से गंगोत्री घाटी बंद रहेगी।

इस अवसर पर सुभाष कुमाएँ, मनोज रावत, बिन्देश कुड़ियाल, प्रकाश भद्री, धीरज सेमवाल, गोविंद चौहान, शूरवीर चौहान, बृजमोहन मखलोगा, माधव जोशी, विकास कलुडा, सुभाष जुयाल, सुरेश राणा, दयाशंकर पंत, दिनेश नेगी, मुकेश सहित अन्य साथ रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी जनपद नैनीताल के मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 20 वीं प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय 3 दिवसीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

khabaruttrakhand

23 अप्रैल को यहाँ आयोजित होगा दीक्षांत समारोह, मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक से नवाजे जाएंगे टाॅपर।

khabaruttrakhand

राजभवन में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा 11 जून को।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights