राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड भिलंगना के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल ने बासर पट्टी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनसानी में शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर अनेक विद्यालयों के मेधावी छात्रों एवं जागरूक अभिभावकों तथा अपने अपने विद्यालयों में प्रतिबद्धता से शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव कंडारी जी माननीय प्रमुख विकास खंड भिलंगना तथा अति विशिष्ट अतिथि माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री धनपाल बिष्ट जी उपस्थित रहे ।
श्री राजीव कंडारी जी ने विद्यालय में खेल के मैदान को अपनी प्रमुख निधि से बनाने का आश्वासन दिया और जिला पंचायत सदस्य जी ने ग्राम प्रधान श्रीमती प्रभा देवी धनियाल द्वारा दिए गए मांग पत्र के अनुसार जिला पंचायत से धन स्वीकृति का आश्वासन दिया।।
अनेक विद्यालयों के मध्य मंच पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई प्रतियोगिता का मूल्यांकन/निर्णयाक श्री शौकीन आर्या प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी तथा श्री मेघ सिंह चौहान मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड भिलंगना के द्वारा किया गया।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नगद धनराशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल एवं श्री देवी लाल शाह प्रबंधक हिमालयन कन्या जूनियर हाई स्कूल हुलानाखाल , तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूर्व एवं वर्तमान के साथ साथ कई ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य , शिक्षक संघ के पदाधिकारी जागरूक अभिभावक अनेक विद्यालयों के नन्हे मुन्हें बालकलाकार एवं मेधावी छात्र उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय विद्यालय जखोना प्रथम द्वितीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय गडारा तथा तृतीय राजकीय प्राथमिक कफोल गांव के छात्रों ने प्राप्त किया। सभी स्कूलों के छात्रों ने बहुत ही सुंदर संस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहक कर दिया।
विशेषकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखोना प्रथम के छात्रों ने पांडव नृत्य एवं राजकीय प्राथमिक गडारा के छात्रों ने सुंदर नृत्य से सभी दर्शक गण मंत्र मुग्ध हुए।
महावीर धनियाल विगत कई वर्षों से इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम अपनी स्व माता श्रीमती ज्योमति देवी एवं पिता स्व श्री बच्चू धनियाल की स्मृति में आयोजित करते हैं महावीर धनियाल ने कहा है कि मेरी माता जी बहुत ही सृजनात्मक थी ।
भविष्य में वे ज्योमति सृजन कल्याण चिंतन से अभिप्रेरित होकर अनेक सृजनात्मक कार्यों को समाज के बीच में कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर श्रीमती प्रभा देवी धनियाल प्रधान ग्राम पंचायत धनसानी ने एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री विनोद श्रीयाल जी राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनसानी ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रमेश धनियाल एवं आदित्य धनियाल सुरेश धनियाल सूरज धनियाल तथा सह सहयोगी के रुप मे सुमन, अर्जुन, साहिल धनियाल, राजबीर शाह आदि अनेक गांव के यूवा वर्ग तथा ग्राम पंचायत धनसानी के आम जन मानस का अतुलनीय सहयोग रहा।

