khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास कार्यो के संबंध में एक समीक्षा बैठक तहसील घनसाली के सभागार में की गई आयोजित ।

विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास कार्यो के संबंध में एक समीक्षा बैठक स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में तहसील घनसाली के सभागार में आयोजित की गयी ।
बैठक में लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, सिंचाई खण्ड, विधुत विभाग तथा वापकॉस लि०,घनसाली आदि विभागों द्वारा विधानसभा क्षेत्र में संचालित योजनाओं की विस्तृत से समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर मा. विधायक ने कहा कि सभी विभाग अगले तीन-चार दिन में अपने क्षेत्रों का दौरा करे और स्वयं अपनी योजनाओं की समीक्षा लें कि क्या कार्य आपदाग्रात क्षेत्रों में शेष है। उन्होंने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को आगामी गर्मियों के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में तैयारी करने के निर्देश दिये।

वहीं पूर्ति विभाग को गुणवत्ता पूर्ण राशन सीमान्त क्षेत्रों में पहुंचाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारी से कहा कि घनसाली आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है इसलिए कोई भी योजना इस बात को ध्यान में रखकर ही बनायी जाए । साथ ही पिछले वर्ष की आपदा के सभी कार्य समय पर पूरा कर ले जिन योजनाओं हेतु धनराशि की आवश्यकता है, पत्रावली प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा से अधिक से अधिक कार्य किये जाये, प्रत्येक जॉब कार्ड पर सौ दिन का आंकड़ा पूरा होना चाहिए ।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में निरंतरता बनाये रखें और प्रत्येक गर्भवती महिलाओ की सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम करें, अगर कोई अतिरिक्त जरूरत हो तो समय पर बतायें इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
बैठक में आपदा के दौरान हुई क्षति पर कितना कार्य हुआ, इसकी समीक्षा विभागवार की गयी लोनिवि द्वारा बताया गया कि अधिकांश सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष पर कार्य गतिमान है।
पावलेश्वर – कोठी- भासौ नैल चामी मोटर मार्ग पर तत्काल पुश्ते लगाने, त्रिजुगीनारायण – भटवाड़ी पैदल मार्ग पर पुल निर्माण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये गये ।
मेन्डू – सिन्धुवाल गांव मोटर मार्ग की शुरुवात में पुलिया बनाने हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिये गये और कोट – चांजी मोटर मार्ग से मलबा हटाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये गये ।
वापकॉस लि. को पिन्शवाड मोटर मार्ग पर पिछली आपदा के दौरान वाश आऊट वाले स्थाने पर हुए गडढे को तत्काल ठीक करने को कहा गया।
सेमल्थ मोटर मार्ग से गूल क्षतिग्रस्त हुई जिस पर पीएमजीएसवाई को स्लाईडिंग जोन पर पाईप लगाने तथा शेष गूल की मरम्मत मनरेगा से करने के निर्देश दिये गये ।
घनसाली टैक्सी पार्किंग की सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य जिला योजना के माध्यम कराये जाने की बात कही।
घनसाली नगर पंचायत में कई वार्डो में पानी की आपूर्ति में अनियमितिता के सम्बन्ध में जल संस्थान के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये साथ ही लोनिवि को नगर पंचायत की नालियों पर से पाईप लाईन शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये ।

पिछले वर्ष जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह में क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि एवं क्लाउडड ब्रस्ट होने के कारण विकास खण्ड भिलंगना में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित विभिन्न मोटर मार्गों पर पुनर्निर्माण कार्यों पर चर्चा की गयी, जिसमें बूढाकेदार से पिनत्वाड मोटर मार्ग, घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग, मैण्डु सिन्दवाल गांव मोटर मार्ग, घुतु (देवलंग) से गंगी मोटर मार्ग आदि मोटर मार्गो के आकंड़े भी प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर नगर पंचायत घनसाली के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में भेंट वार्ता भी की गई तथा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

बैठक में ब्लाक प्रमुख /प्रशासक बसुमति घण्डाता, नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, चमियाला के गोविन्द सिंह राणा, एसडीएम संदीप कुमार ईई जल निगम के एन सेमवाल, ईई लोनिवि डीसी नौटियाल, सिंचाई अनूप डियून्डी, पीएमजीएसवाई जीआर नौटियाल, खण्ड विकास अधिकारी विपिन, वन क्षेत्र अधिकारी आशीष, प्रदीप सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related posts

बड़ी खबर:-परिसीमन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा।

khabaruttrakhand

जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्यायें, 33 शिकायतें/अनुरोध पत्र किये गए दर्ज।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: BSP ने 12 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, लखनऊ से सरवर मलिक को दिया टिकट

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights