khabaruttrakhand
उत्तरकाशी

मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड: पांच महीने बाद भी एक लाख का इनामी लाला पकड़ से दूर, दिनदहाड़े लूटा था 19 किलो सोना

आगरा डकैती कांड का आरोपी लाला
– फोटो : अमर उजाला

आगरा के कमला नगर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में डकैती डालकर 19 किग्रा सोना लूटने वाले गैंग का सरगना नरेंद्र उर्फ लाला पांच महीने बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। उसकी तलाश में पुलिस पांच राज्यों की खाक छान चुकी है। इसके बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी है। गैंग के दो सदस्य घटना के कुछ देर बाद ही ढेर कर दिए गए थे। थाना पुलिस से लेकर स्पेशल टीम उसको पकड़ने में फेल साबित हुई हैं।

मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में 17 जुलाई को दिनदहाड़े डकैती डाली गई थी। वारदात में फिरोजाबाद के हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला का नाम सामने आया था। बदमाश 19 किलोग्राम से अधिक सोना और कैश लूटकर ले गए थे। पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही गैंग के दो बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार को एत्मादपुर क्षेत्र में ढेर कर दिया था। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों, रेकी करने वाले और मददगारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तक 20 से अधिक आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने 11.5 किलोग्राम से अधिक सोना और कैश की बरामदगी की थी। तीन किलोग्राम से अधिक सोना वारदात के बाद कंपनी के लॉकर में ही रखा मिलने का दावा पुलिस ने किया था। बाकी सोना लेकर सरगना नरेंद्र उर्फ लाला फरार है।

आगरा डकैती कांड का आरोपी लाला
– फोटो : अमर उजाला

पांच राज्यों में पुलिस ने डाला था डेरा
पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र उर्फ लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को जेल भेजा था। उसकी तलाश में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा तक में डेरा डाल चुकी हैं। मगर, वह कहीं पर भी पुलिस को नहीं मिला। आरोपी के पास साढ़े चार किलोग्राम से अधिक सोना है।

मुठभेड़ में मारे गए थे बदमाश निर्दोष और मनीष
– फोटो : अमर उजाला

यह पकड़े गए
डकैती के कुछ देर बाद ही पुलिस ने मनीष और निर्दोष को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। बाद में आरोपी प्रभात ने थाने में समर्पण कर दिया था। 23 जुलाई को पुलिस ने आरोपी संतोष को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इनके बाद अंशु सोलंकी, सहयोगी अंशु यादव, संजय शर्मा, रेनू पंडित, सुनीता, राजा, अश्वनी मिश्रा, देवेंद्र यादव, दीपू, मनोज सहित 20 से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

आगरा: एसपी सिटी विकास कुमार
– फोटो : अमर उजाला

इनाम की राशि बढ़ाने की चल रही प्रक्रिया
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि नरेंद्र उर्फ लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उस पर इनामी राशि बढ़वाने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। उसके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस टीम दबिश देती है। 

Related posts

चारधाम यात्रा:- वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ खोले गये विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट

khabaruttrakhand

khabaruttrakhand

शीतलहर से कांपी ताजनगरी: प्रदेश में नौवां सबसे सर्द शहर रहा आगरा, अगले तीन दिन में बढ़ेगी ठिठुरन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights