सुभाष बडोनी , उतरकाशी
नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की एक और कार्रवाई,1किलो 7ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार।
नशाखोरी पर लगाम लगाने और नारकोटिक्स के बढ़ते मामले पर रोकथाम हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में नशे व ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड रखी है।
उत्तरकाशी के युवाओं को नशे के जंजाल से बचाने के लिए उनके दिशानिर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान चलाया जा रहा है।
उनके द्वारा एक ओर जनपद पुलिस को नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनता व युवाओं को जागरूक करने तथा दूसरी तरफ सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ को नशे के सौदागरों व अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है।
नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस एक के बाद एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
नशामुक्त उतरकाशी के अभियान में सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एसओ पुरोला, के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान स्थान कमल संस्कृत विद्यालय, नौगांव रोड से दो युवकों राजा तोमर व विजय कुमार को स्विफ्ट कार (UK 01Y 0215) से 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुरोला पर *धारा 08/20/60 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
ये दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
बरामद माल-
01 किलो 07 ग्राम(राजा तोमर 605 ग्राम तथा विजय के पास 402 ग्राम)
अनुमानित कीमत-
1,07000 रु0/
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- राजा तोमर पुत्र श्री सुलेख चन्द तोमर निवासी सुखपुरा कॉलोनी, कनखल हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष।
2- विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी ग्राम गालीबपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर,UP उम्र 35 वर्ष।
*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।*