khabaruttrakhand
अपराधउत्तरकाशी

ब्रेकिंग:-नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई,1किलो 7ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्त में।

सुभाष बडोनी , उतरकाशी

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की एक और कार्रवाई,1किलो 7ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

Advertisement

नशाखोरी पर लगाम लगाने और नारकोटिक्स के बढ़ते मामले पर रोकथाम हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में नशे व ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड रखी है।
उत्तरकाशी के युवाओं को नशे के जंजाल से बचाने के लिए उनके दिशानिर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान चलाया जा रहा है।
उनके द्वारा एक ओर जनपद पुलिस को नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनता व युवाओं को जागरूक करने तथा दूसरी तरफ सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ को नशे के सौदागरों व अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है।

नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस एक के बाद एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

Advertisement

नशामुक्त उतरकाशी के अभियान में सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एसओ पुरोला, के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान स्थान कमल संस्कृत विद्यालय, नौगांव रोड से दो युवकों राजा तोमर व विजय कुमार को स्विफ्ट कार (UK 01Y 0215) से 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुरोला पर *धारा 08/20/60 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement

अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
ये दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

बरामद माल-
01 किलो 07 ग्राम(राजा तोमर 605 ग्राम तथा विजय के पास 402 ग्राम)
अनुमानित कीमत-
1,07000 रु0/

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- राजा तोमर पुत्र श्री सुलेख चन्द तोमर निवासी सुखपुरा कॉलोनी, कनखल हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष।
2- विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी ग्राम गालीबपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर,UP उम्र 35 वर्ष।

*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।*

Advertisement

Related posts

दुःखद हादसा:- टिहरी जनपद के इस गाँव मे फटा सिलिंडर ,पति – पत्नी बुरी तरह से झुलसे।

khabaruttrakhand

गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माईल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को इस जनपद के प्रत्येक गॉव में चौपाल लगाकर सुनी जाएगी जनता की समस्याएं,डीएम ने दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights