khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ा

ब्रेकिंग:-अब यहाँ बाघ का आंतक, ग्रामीणों में दहशत।

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने बाघ को पकड़े की मांग

सल्ट -अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के काॅर्बेट पार्क से सटे कूंपी गांव में बाघ बीते 1 मार्च को बाघ ने कूपी गांव निवासी गूडडी देवी को मार डाला।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काशीपुर – बुआखाल नेशनल हाईवे पर जाम लगाया। वन विभाग ने कूपी क्षेत्र में गस्त कर रेस्क्यू कर बाघ को पिंजरे में कैद चिड़ियाघर नैनीताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अब झंडगांव क्षेत्र में बाघ का दहशत बना हुआ है।
वही झंडगांव के ग्राम प्रधान, पूर्व सौनिक महेश भारद्वाज का कहना कि पिछले दो, तीन दिन से बाघ झंडगांव क्षेत्र में घूम रहा है।
बाघ पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है तथा बाघ दिन दहाड़े ही गांव में दिख रहा है।
ग्राम प्रधान ने वन विभाग, स्थानीय प्रशासन के अलावाघिकारी को पत्र भेजकर कहा कि झंडगांव क्षेत्र में सीटीटीवी कैमरे तथा बाघ पकडने हेतु वन कर्मीयों से क्षेत्र में गस्त करने की मांग की है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे में अब ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण छह बजते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे है।

मवेशियों को चारा के लिए महिलाओं का जंगल जाना दूभर हो गया है।

Related posts

यहाँ मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्त उत्तराखण्ड़ के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने के निर्णय पर अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

कार्यालय के किसी भी प्रभाग में कोई प्रकरण लम्बित न रहे।‘‘ ‘‘कार्यालय में अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल करें नोटिस जारी।

khabaruttrakhand

गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत एसओजी की टीम ने इतनी पेटी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।एक अन्य मामले में पुलिस ने 01 अभियुक्त को 18 बोतल अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights