रिपोर्टर – गोविन्द रावत
सल्ट में खुला देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में चामुंडा अस्पताल काशीपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत द्वारा रविवार को ग्राम जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने रिबन काटकर , पूजा अर्चना कर सेंटर विविघत उदघाटन किया। देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से लोगों को वर्चुअल द्वारा स्वास्थ्य सुविघा का लाभ मिलेगा।
वहीं डाः यशपाल रावत ने लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 200 से अघिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमें स्वास्थ्य सुविघा के लिए रामनगर, रानीखेत जाना पड़ता था।
अब जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्वास्थ्य सुविघा काफी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत,पुष्कर बिष्ट, विक्रम बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, नरेन्द्र भण्डारी,परम कांडपाल,धर्मेंद्र रावत, केशव सिंह, जीवन सिंह रावत,इन्दर ,पुष्पेंद्र, श्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे।