khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारराष्ट्रीय

बिग ब्रेकिंगः-यहाँ रोप-वे हादसा, तीन दर्जन लोग 48 घण्टे से ज्यादा समय से फसे। सेना के हेलीकाप्टर मदद में जुटे।

यहाँ रोप-वे हादसा, तीन दर्जन लोग 48 घण्टे से ज्यादा समय से फसे। सेना के हेलीकाप्टर मदद में जुटे।

झारखंड में रोपवे हादसा।

Advertisement

त्रिकूट रोपवे हादसे के बाद अब सेना ने कमान संभाल ली है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार
48 लोग अभी भी अलग-अलग ट्रॉलियों में 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे।
इस घटना में ऊंचाई और अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंची।
वही अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना
रविवार शाम को हुयी।
अभी तक् इस हादसे में इस हादसे में 3 लोगो की मौत की खबर है तथा 10 अन्य घायल बताये जा रहे है।

झारखंड के देवघर रोप-वे हादसे पर मिल रही जानकारी के अनुसार अब NDRF के साथ सेना (Army) की भी मदद ली जा रही है।
इस हादसे में मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर (Helicopter) फंसे हुए लोगों को निकालने की कवायद में लगे हैं।
सूचना है कि अभी भी 48 लोग फंसे हुए हैं।
वही बड़ी बात यह सामने आ रही है कि इस हादसे में लोग रात भर ट्रॉली की केबिन और पहाड़ पर अंधेरों में फंसे रहे, यह रात उन पर बहुत भारी गुजरी।
वही रात मे ऊंचाई और अंधेरा रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना।
जिसपर सोमवार की सुबह फिर से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।

Advertisement

मिल रही जानकारी के अनुसार वास्तव में घटना रविवार को देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे की ट्रॉलियां के आपस में टकराने की वजह से हुयी।

बताया जा रहा है कि रविवार को राम नवमी के मौके पर झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर बड़ी संख्या में सैलानी जुटे थे और रोप-वे का आनंद ले रहे थे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसी दौरान रोप-वे के यूटीपी स्टेशन का रोलर अचानक टूट गया जिसकी वजह से एक ट्रॉली नीचे गिर गई।
वही यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि चार-पांच ट्रॉली आपस में टकरा गई थी।
फिलहाल सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Advertisement

Related posts

वीरान से पड़े जिला पुस्तकालय में लोटने लगी रौनक, जिलाधिकारी के प्रयासों से हाईटेक होता श्रीदेव सुमन जिला पुस्तकालय।‘

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ऋषिकेश से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए श्री राम गौधाम सेवा समिति के सदस्य,इस दिन निकलेंगी ऐतिहासिक गौ यात्रा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पीडियाट्रिक वार्ड के न्यूनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट में आईसीयू बेड बहुत ही सीमित , कई बार ऐसी की स्थिति में आईसीयू बेड खाली नहीं होने से बच्चे का तत्काल इलाज करना हो जाता मुश्किल। प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights