जिला सेवायेजन कार्यालय के तत्वाधान में शनिवार को विकास खण्ड भिलंगना के सभागार कक्ष में कैरियर कांउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
कैरियर काउंसिलिंग में मुख्य वक्ता में सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सेना भर्ती व सेना में कैरियर बनाने सम्बन्धी जानकारी छात्र-छात्राओं के बीच सांझा करते हुए सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया व राष्ट्र सेवा का महत्व सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित कार्मिकों द्वारा
छात्र-छात्राओं को मेडीकल लाईन की जानकारी दी तथा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सलाह देते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लाप्रवाही न बरतने व मौसमी बदलाव से कैसे स्वयं को स्वस्थ रखा जाए इस पर जानकारी दी गयी ।
इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मकक ढ़ग से वाहन चलाने, ड्राईविंग करते सभी नियमों का पालन करने के साथ ही सामाजिक सरोकारो से जुड़कर पुलिस विभाग मे अपने कैरियर बनाने सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
वहीं इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने बच्चों को अपने कैरियर को फोकस करने, अपने जीवन के लक्ष्यों को गोल बनाकर भविष्य की तैयारी करने सम्बन्धी जानकारी उपस्थित छात्र – छात्राओं सहित उपस्थित लोगो के साथ सांझा की ।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबी पुन , स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अभिनव व डॉ अकांक्षा, पुलिस विभाग से एसआई सुनील कुमार, सेवायोजन विभाग से सिमी ब्यास सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं व शिक्षक , अभिभावक व स्थानीय लोग सहित विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित थे ।