क्षेत्र जन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर – गोविन्द रावत
Advertisement
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में ग्रामीणों का शिष्टमंडल ने एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे को क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है।
सल्ट विधानसभा कई सड़कें क्षतिग्रस्त है।
Advertisement
मौलेखाल से डोटियाल तक सड़कों में गड्डे में मिट्टी भराई जा रही है।
मरचूला से मानिला तक सड़क के किनारे लगे हैडपम्प सूखे पड़े हैं।
विभाग द्वारा उनकी को सुघ नहीं ली जा रही है।
थला भ्याडी – मुनडा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है।आदि मांगों को लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
Advertisement