कुमाऊँ मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने किया मंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने मण्डल कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा जो भी दस्तावेज रखें जाये वह पूरी तरह सुरक्षित होने चाहिए तथा ऐसे स्थानों में रखे जाने चाहिए जो कि ढूढ़ते वक़्त समय बर्बाद न हो
उन्होंने कहा दस्तावेज न मिलने से बहुत परेशानी तो होती ही है साथ में समय भी अधिक लग जाता है।
श्री रावत ने कर्मचारियों के पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कुमाऊँ मण्डल के समस्त जिलों के कोर्ट के रिकॉर्ड व ब्रिटिश काल के भी दस्तावेज़ कार्यालय में संरक्षित किये जाते हैं।
साथ ही लोगों के द्वारा नकल भी ली जाती है।
इसको देखते हुए अभिलेखों को वर्षवार तरीके से वर्गीकृत किया जाए व इनके बस्तों में क्रमांक अंकित किया जाए।
कार्यालय से अन्य विभागों व जनपदों को प्रेषित की जाने वाली डाकों के रखरखाव व अंकन में कमी पायी गई।