khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंग:-ब्रह्म मुहूर्त में होंगे माँ नन्दा सुनंदा के दर्शन।

ब्रह्म मुहूर्त में होंगे माँ नन्दा सुनंदा के दर्शन।

रिपोर्ट:- ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में एक सितंबर से सात सितंबर तक मां नयना देवी महोत्सव का विगत दिनों केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कदली दल बृक्ष लेकर दो सितंबर को सरोवर नगरी पहुँचा जहां सरोवर नगरी में परिक्रमा के बाद मंदिर में कदली बृक्ष को भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया था।

आज सुबह से ही राम सेवक सभा के तत्वावधान में समिति सदस्यों द्वारा माँ नन्दा सुनंदा मैया की मूर्ति बनाने का कार्य शुरू हो गया।
देर रात तक मूर्ति का निर्माण कर ब्रह्म मुहूर्त में मां नन्दा सुनन्दा की मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद भक्त जन दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के अंतर्गत बच्चो की लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 13टीमों नए भाग लिया ।
राधा चिल्ड्रन एकेडमी के प्रतिज्ञा, विशाल ,सेंट जोन्स के मयंक ,अक्षांश मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर के रवीना, कामाक्षी नगर पालिका इंटर कॉलेज के तनीषा ,भावना मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के नवीन , राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय भावना ,जतिन,होली एकेडमी के प्रणव ,ऋषभ ,उमा लवली की प्रिंक्या,जयंत नैनी पब्लिक स्कूल के निकिता ,मीनाक्षी सरस्वती विहार मल्लीताल की हिमानी ,तनु लता रमा मांटेसरी की मान्यता ,मारूत ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के हिमांशी ,निकिता ,मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर दिया आर्य ,खुशी आर्य ने जय भागोती नंदा ,, नंदा देवी तो देनी है।
जय,घुघुटी गुरान लगी ,रंगीलो कुमाऊं ,उत्तराखंड मेरी मात भूमि ,के ले बजे मुरली , मेरी सरूली ओ मेरी सरूली को प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह ।क्विज में 12स्कूल ने प्रतिभाग किया लोकगीत में विजेता। लोकगीत में निकिता भारतीय शहीद सैनिक तथा रुबीना मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर ने सांत्वना तनु लता सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय तनीषा मेहरा नगरपालिका इंटर कॉलेज सेकंड तथा मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी नए प्रथम पुरुस्कार जीता उन्हे निर्णायक नए सम्मानित किया। तथा क्विज में प्रथम भारतीय शहीद सैनिक के तुषार ,दीपांशु तथा राधा चिल्ड्रन एकेडमी के पूजा ,खुशी द्वितीय रहे। क्विज में नैनीताल कुमाऊं उत्तराखंड के सवाल हुए।
हारमोनियम पर नवीन बेगाना तथा तबले पर संजय ने धुन दी संचालन प्रो ललित तिवारी मीनाक्षी कीर्ति नवीन पांडे ने किया ।निर्णायक मुकेश जोशी मिथिलेश पांडे कैलाश जोशी रहे सभी प्रतिभागियों को पेन दी गई ।

मंदिर परिसर में लोक पारंपरिक कलाकारों ने मां नंदा सुनंदा के मूर्ति निर्माण किया गया चंद्रप्रकाश साह गोधन सिंह हीरा सिंह कुंदन नेगी ललित सह मोनिका साह आरती सम्मल बाजेठा नेहा आर्य मेघा ,हरीश पंत ,भुवन नेगी, गोविंद सिंह ,सागर सोनकर भोला वर्मा दीप गुरुरानी ,हरीश राणा भुवन बिष्ट ने मां की सुंदर मूर्ति निर्माण किया मां नंदा सुनंदा की मूर्ति कदली बांस रूई भृंगराज तथा प्राकृतिक रंगों से बनाई जाती है ।
झूले , तथा दुकानें महोत्सव का आकर्षण है।
कल सुबह 4बजे से श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे तथा यू ट्यूब तथा फेस बुक के अलावा ताल चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा जहा लोकगीत भजन उत्तराखंड नैनीताल के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी ।
शाम 6.30पर पांच आरती होगी ये आरती तल्ली ताल दर्शन घर से भी होगी
मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में पूरा शहर भक्ति मय हो गय श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे। इनके अतिरिक्त गिरीश जोशी अनूप साही दिनेश जोशी अमित साह मनोज साह लता रावत देव सिंह अतिरिक्त तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने अंतिम रूप दिया।

Related posts

100 नामी में अपने धामी : सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में Uttarakhand के सीएम, इस वजह से मिली खास पहचान

cradmin

ब्रेकिंग:- गनखौल घाटी में दो पट्टियों के ग्रामीणों की हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार।

khabaruttrakhand

विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights