khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडविशेष कवर

ब्रेकिंग:- चिलोट गांव में शरारती तत्वों ने बाइक को किया आग के हवाले।

*चिन्यालीसौड़ के चिलोट गांव में शरारती तत्वों ने बाइक को किया आग के हवाले*
उत्तरकाशीे जनपद केे विकासखंड चिन्यालीसौड़ के चिलोट गांव में शुक्रवार रात को कुछ शरारती तत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। जिससे बाइक जलकर खाक हो गई।
बाइक मालिक गजेंद्र सिंह कैंतुरा ग्राम चिलोट निवासी ने बताया की हमेशा की तरह शुक्रवार रात को उसने अपनी बाइक संख्या यू0 के0 07 AV 6635 गांव के पास सड़क पर खड़ी करके गांव चला गया। शनिवार सुबह गांव के प्रधान नरेंद्र चिन्यालीसौड जा रहे थे उन्होंने सड़क पर जली हुई बाइक देखी तो पता चला कि यह जली हुई बाइक गजेन्द्र कैन्तुरा की है।
जिससे ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिह ने गजेन्द्र सिहं को दूरभाष से सूचित किया तथा वह भी मौके पर आया।
गजेन्द्र सिहं ने बताया कि मेरा अपना दुपहिया वाहन सड़क के नीचे के साइड अन्य वाहनों के बीच मे खड़ा किया हुआ था, तथा असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे वाहन को अलग किनारे कर रंजिस के चलते जलाया है, उसके बाद पीड़ित ने धरासू पुलिस को दूरभाष से सूचित किया।
वहीं थाना अध्यक्ष धरासू ऋतुराज ने उक्त मामले के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

Related posts

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगा पूजन के साथ शुरू की शीतकालीन Chardham Yatra, होगा भव्य स्वागत

khabaruttrakhand

सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 का किया स्थलीय निरीक्षण।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैम्प (RDC) में प्रतिभाग कर लौटे कैडेट गोविंद का महाविद्यालय द्वारा किया गया सम्मान।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights