khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड की बदहाल सड़कों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मोहान चेक पोस्ट पर अपने समर्थकों के साथ बैठे

उत्तराखंड की बदहाल सड़कों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मोहान चेक पोस्ट पर अपने समर्थकों के साथ बैठे, वाहनों की दोनों ओर लगी कतार।

रिपोर्ट:- गोविंद रावत

हाईवे पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एक घंटे तक लगा जाम

रानीखेत मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त करने की मांग कहा – लोनिवि विभाग को किया जाए बर्खास्त।

इस दौरान राहगीरों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई। ।

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विभिन्न सड़कों को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मोहान चेक पोस्ट पर अपने समर्थकों के साथ गड्ढों में बैठकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के चलते मोहान चेक पोस्ट के ओर काफी लम्बा जाम लग गया।
मोहान – रानीखेत मोटर मार्ग पर जाम को लेकर मोहान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राहगीरों से झड़प हो गई।
हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता ने जाम के दौरान एंबुलेंस सहित इमरजेंसी वाहनों को जाने दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

राहगीरों और कांग्रेस कार्यकर्ता के झड़प को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यटक नगरी को जिम कार्बेट पार्क रामनगर तथा सल्ट क्षेत्र को पौड़ी गढ़वाल से जोड़ने वाली सड़कें से बदहाल हैं।

चालक, परिचालक जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार को उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि स्थान विशेष के नाम बदलने से तरक्की नहीं होती। धरातल पर कुछ काम भी कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा यदि एक माह सड़कों की हालत नहीं सुघरी तो वह जगह -जगह जाकर सड़कों पर बैठकर घरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल, सभासद नगरपालिका खष्टी नन्दन जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन नैनवाल, हेम चन्द्र नैनवाल, अनुज अग्रवाल, मुमताज अली, कुलदीप शर्मा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता घनानंद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, कांग्रेस वरिष्ठ नेता शोबन सिंह बोरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत, प्रदीप मनराल, गोविन्द नेगी, राज्य आन्दोलनकारी मोहन चन्द्र शर्मा, देवेन्द्र रावत, भोपाल रावत, युवा कांग्रेस वरिष्ठ नेता अमित रावत, मनीष सुन्दरियाल, तारा दत्त कोटिया, पूर्व ग्राम प्रधान तडम कुबेर सिंह तडम, ग्राम प्रधान तड़म दयाल सिंह रावत, भोपाल सिंह, त्रिलोक सिंह अघिकारी, दलीप रावत, अमित रावत, राजू भेटवाल, मोहन फर्त्याल , शोभा जोशी, मीना महरा, यशपाल सिंह कैड़ा, भूपाल लटवाल, बवलू लटवाल, ग्राम प्रधान बूढाकोट शेर सिंह रावत, प्रकाश बर्थवाल, गोपाल रावत, ओम प्रकाश बडोला, मनीष सुंदरियाल, हीरा दत्त बलोदी, पूर्व ग्राम प्रधान डढरिया मदन सिंह रावत , मनसूर मंसूरी, पप्पू एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे, सहायक अभियन्ता प्रांतीय खंड रानीखेत कुन्दन सिंह बिष्ट, एसओ भतरौजखान संजय पाठक, थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद , चोकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, एसआई जगत सिंह , एलआईयू प्रभारी सल्ट प्रमोद वर्मा, 1काटून पीएससी, नायक तहसीलदार मछोड जगदीश गिरी गोस्वामी, तहसीलदार रामनगर विपिन चन्द्र पन्त, राजस्व उप निरीक्षक रामनगर तारा चंद्र घिल्डियाल, आदि पुलिस कर्मी तैनात थे।

Related posts

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार जारी,अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-यहां आयोजित होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक शनिवार को।

khabaruttrakhand

UCC: Uttarakhand में जल्द लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड, 26 जनवरी तक आ सकती है कमेटी की रिपोर्ट

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights