khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

टिहरी में यहां पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक, को “ड्रंकन ड्राईव” में किया गया गिरफ्तार।

श्री आयुष अग्रवाल SSP टिहरी चारधाम यात्रा को
लेकर खुद कर रहे हैं धरातल पर उतरकर मॉनिटरिंग ।

चारधाम यात्रा को लेकर माहतातों को दिए सख्त दिशा निर्देश।

उसी क्रम में कैम्पटी पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक, को “ड्रंकन ड्राईव” में किया गया गिरफ्तार*

🔴 आज दिनांक 25.04.2025 की “श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में *वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान* चलाते हुए थाना हाजा से टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान छतरी बैण्ड थाना कैम्पटी पर एक स्कूटी सवार चालक जो शराब के नशे में मदहोश होकर रेंगते हुए वाहन को चला रहा था।

पुलिस द्वारा उसको रोककर चैककर एल्कोमीटर से मौके पर ही श्वास परीक्षण कर शराब के सेवन करने की पुष्टि होने पर मो०वा० अधिनियम के अन्तर्गत ड्रंकन ड्राईव की धाराओं में गिरफ्तार कर वाहन को मौक पर ही सीज किया गया।

उक्त चालान को चालानी रिपार्ट के साथ माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- निशान्त शर्मा पुत्र चन्दरकान्त शर्मा निवासी एक्स- 2320, गली न0-12. रघुवरपुरा गांधीनगर, थाना कृष्णानगर जनपद पूर्वी दिल्ली (धारा 129/194डी, 184,185, 202 MV ACTI

🟢 पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 शिवराम
2.कानि० 222 ना०पु० पुष्कर सिंह
3.कानि0 117 ना0पु0 सुधांशु कुमार
4.होमगार्ड गंभीर ।

Related posts

BJP Media Workshop: CM Dhami बोले- UCC को लेकर भ्रांति न फैले, लोगों तक सही जानकारी पहुंचाएं

cradmin

ब्रेकिंग:-जादुंग व‌ नेलांग गांवों को पुनः बसाऐ जाने की कवायद शुरू

khabaruttrakhand

Election: SP ने चला ऐसा दांव, मुस्लिम-दलित समीकरण के सहारे जीत की आस; पहले भी BJP के खिलाफ जीती थीं सुनीता

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights