khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब का नशा, समाज एवं जीवन की दुर्दशा, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियो के प्रति जागरूकता हेतु निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन

*धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब का नशा, समाज एवं जीवन की दुर्दशा* राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के संरक्षत्व मे धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब प्रतिबंध निवारण समिति के सदस्यो डॉ० भरत गिरी गोसाई एवं डॉ० अनुपम रावत के दिशा-निर्देशन मे धूम्रपान तथा शराब के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियो के प्रति जागरूकता हेतु निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओ मे धूम्रपान, तंबाकू एवं शराब का नशा, समाज एवं जीवन की दुर्दशा विषय पर निबंध तथा नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाओ विषय पर पोस्टर तथा धूम्रपान, तंबाकू निषेध दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओ मे महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता मे कु० कोमल नेगी, बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्री सुमित चंद्र बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर तथा कु० निकिता बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष विजयी रही। तृतीय स्थान पर बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु० शिवानी रही।
वही स्लोगन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कु० कोमल नेगी, बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान पर कु० निकिता बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष विजयी रही। प्रतियोगिताओ के निर्णायक मंडल के रूप मे रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश रतूड़ी, जंतु विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ० बबीता बंटवाण एवं राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० छत्र सिंह कठायत ने अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य, कार्यक्रम समिति के सदस्यो एवं निर्णायक मंडल के सदस्यो ने विजयी तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

Uttarakhand: जब Hanuman भक्त विधायक ने अफसर पर तानी ‘मुष्ठिका’…अब video viral हुआ तो दी सफाई

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर 24वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में किया गया प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-राजकीय इंटर कालेज नेवल गांव में मनाया गया वन महोत्सव।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights