हरडा में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन ।
रिपोर्ट:- गोविंद रावत।
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में हरडा में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।दो दिवसीय प्रशिक्षण में रेखीय विभाग के कर्मचारी ने वार्ड मेंबर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकात्री को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें एसडीजी के सतत् विकास 17 के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।
गांव के विकास के बारे में जागरूक किया। साथ लोगों के रोजगार के साथ ही पलायन को रोकने टिप्स दी। ताकि आने 2030 तक सतत् विकास योजना का लाभ प्रत्येक गांव को मिल सके। इस मौके पर ट्रेनर महेश चन्द्र पन्त,कमल पन्त, चन्द्र शेखर पंत आदि वार्ड मेंबर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकात्री मौजूद थे