khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्वास्थ्यहरिद्वार

ब्रेकिंग:-एम्स, ऋषिकेश के नर्सिंग ऑफिसर्स की लंबित मांगों को लेकर बीते दिनों से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त ।

एम्स, ऋषिकेश के नर्सिंग ऑफिसर्स की लंबित मांगों को लेकर बीते दिनों से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया।

एम्स प्रशासन व नर्सिंग प्रतिनिधियों के मध्य हुई वार्ता के बाद अधिकांश बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद सहमति बनी है, जबकि कुछ एक बिंदुओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सहमति से ही लागू किया जा सकेगा।

Advertisement

इस बाबत एम्स प्रशासन ऐसे लंबित प्रकरणों को प्रस्ताव के तौर पर संस्थान की स्टेंडिंग फाइनेंस कमेटी (एसएफसी) तथा गवर्निंग बॉडी के अनुमोदन हेतु आगामी बैठक में रखेगा।

विभिन्न मांगों को लेकर एम्सके नर्सिंग ऑफिसरों का गतिरोध मंगलवार को एम्स प्रशासन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया है।

Advertisement

इस अवसर पर सभी बिंदुओं पर एम्स प्रशासन के नुमाइंदों व नर्सिंग प्रतिनिधियों के मध्य विचार विमर्श के बाद सकारात्मक निर्णय लिए गए।

ऑफिसर्स की सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विमर्श किया गया । दो दौर की वार्ता के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी है।

Advertisement

बताया गया कि पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर एम्स प्रशासनिक टिप्पणी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगा और मंत्रालय की सलाह के उपरांत उक्त बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा।

इनमें इंस्टीट्यूट में कार्मिकों के उपचार के लिए सीजीएचएस प्रणाली, नर्सिंग कैडर के लिए टाइप 3 आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने को अधिक आवास बनाने आदि बिंदु शामिल हैं।

Advertisement

इसके अलावा एनओ की नर्सिंग के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने की सुविधा व राजकीय सेवा में उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक अवकाश सुविधा के बाबत संस्थान अपनी पॉलिसी तय करेगा।

मरीजों की दिक्कतों के मद्देनजर एम्स व एनओ के मध्य वार्ता के बाद इस गतिरोध को समाप्त कर दिया गया है।

Advertisement

लंबित प्रकरणों पर सकारात्मकरुख अपनाने व सौहार्दपूर्वक विमर्श के लिए नर्सिंग ऑफिसर्स ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉक्टर) मीनू सिंह का आभार प्रकट किया।

Advertisement

Related posts

जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन प्रकरणो हेतु एवं नमामि गंगे हेतु गठित जिला स्तरीय समितियों की बैठकें की गई आहूत।‘

khabaruttrakhand

चारधाम यात्रा पर आए थे 8 लोग, यहां उनकी गाड़ी हुई हादसे का शिकार। जाने अपडेट।

khabaruttrakhand

Election Commision: बदला नियम…अब 80 के बजाय 85 वर्ष से अधिक आयु वालों को घर से मतदान करने की सुविधा

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights