khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

रिपोर्ट:- subhash badoni

उत्तरकाशी:- गंगोत्री धाम मेँ शिव भक्त व् माँ गंगा के भक्तो की भारी मात्रा मेँ हुजूम देखने को मिल रहा है।
वही गंगोत्री धाम पहुंच रहे कावड़िए गंगा जल लेकर अपने. अपने गंतव्य की और जाते दिख रहे है।
भगवान शंकर को जल चढ़ाने का समय अब नजदीक आ चूका है जिस कारण कावड़िए जल्द से जल्द गंगा जल लेकर अपने आराध्य के पास जाना चाहते है।

26 जुलाई को पूरे भारत में कावड़िए अपने आराध्य भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे।
मान्यता है की इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से भक्तो पर भगवान शिव की खाश कृपा बनी रहती है।
भगवान शिव अपने भक्तो को अपना आश्रीवाद देते है।

गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कई प्रांतो से शिव भक्त गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा के दर्शन कर गंगा जल को लेने के लिए पहुंच रहे है
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माँ गंगा व् भगवान शिव की कृपा इन भक्तो पर सदा के लिए बनी रहे.

Related posts

Uttarakhand के पूर्व CM Harish Rawat ने सरकार से PoK को पुनः प्राप्त करने का आग्रह किया, इस उद्देश्य के लिए राष्ट्रव्यापी समर्थन का दावा किया।

khabaruttrakhand

लापरवाही:- ईसीएचएस नई टिहरी में विगत कई दिनों से ठप्प पड़ा है रेफ़रल कार्ड रीडर मशीन का सर्वर , बीमार पूर्व सैनिकों एवं परिजनों की हो रही फजीहत।

khabaruttrakhand

भागवत कथा से देवभूमि नैनीताल हुई कृष्ण मयी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights