khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

रिपोर्ट:- subhash badoni

उत्तरकाशी:- गंगोत्री धाम मेँ शिव भक्त व् माँ गंगा के भक्तो की भारी मात्रा मेँ हुजूम देखने को मिल रहा है।
वही गंगोत्री धाम पहुंच रहे कावड़िए गंगा जल लेकर अपने. अपने गंतव्य की और जाते दिख रहे है।
भगवान शंकर को जल चढ़ाने का समय अब नजदीक आ चूका है जिस कारण कावड़िए जल्द से जल्द गंगा जल लेकर अपने आराध्य के पास जाना चाहते है।

26 जुलाई को पूरे भारत में कावड़िए अपने आराध्य भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे।
मान्यता है की इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से भक्तो पर भगवान शिव की खाश कृपा बनी रहती है।
भगवान शिव अपने भक्तो को अपना आश्रीवाद देते है।

गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कई प्रांतो से शिव भक्त गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा के दर्शन कर गंगा जल को लेने के लिए पहुंच रहे है
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माँ गंगा व् भगवान शिव की कृपा इन भक्तो पर सदा के लिए बनी रहे.

Related posts

Abhay Deol और Manish Malhotra ‘Bain Tikki’ की शूटिंग के दौरान Nainital के एक मंदिर में आशीर्वाद लेते हुए।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग(video):- 12 मई से लापता चल रहे अपर सहायक अभियंता अमित चौहान का अभी तक कुछ अता पता नही, परिजन पहुँचे जिलाधिकारी उत्तरकाशी कार्यालय, यहां लगाया ये आरोप।

khabaruttrakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत रविवार को खेल विभाग द्वारा इस राजकीय इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights