शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।
रिपोर्ट:- subhash badoni
उत्तरकाशी:- गंगोत्री धाम मेँ शिव भक्त व् माँ गंगा के भक्तो की भारी मात्रा मेँ हुजूम देखने को मिल रहा है।
वही गंगोत्री धाम पहुंच रहे कावड़िए गंगा जल लेकर अपने. अपने गंतव्य की और जाते दिख रहे है।
भगवान शंकर को जल चढ़ाने का समय अब नजदीक आ चूका है जिस कारण कावड़िए जल्द से जल्द गंगा जल लेकर अपने आराध्य के पास जाना चाहते है।
26 जुलाई को पूरे भारत में कावड़िए अपने आराध्य भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे।
मान्यता है की इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से भक्तो पर भगवान शिव की खाश कृपा बनी रहती है।
भगवान शिव अपने भक्तो को अपना आश्रीवाद देते है।
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कई प्रांतो से शिव भक्त गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा के दर्शन कर गंगा जल को लेने के लिए पहुंच रहे है
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माँ गंगा व् भगवान शिव की कृपा इन भक्तो पर सदा के लिए बनी रहे.