टिहरी जनपद में महिला होमगार्ड्स की भर्ती कार्यक्रम,जाने पदों की संख्या एवं प्रक्रिया तथा स्थान।
टिहरी जनपद के महिला अभियर्थियों के लिए होमगार्ड्स में 31 महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के पदों में भर्ती के सापेक्ष जनपद टिहरी गढ़वाल के अभ्यार्थियों से दिनाक 3 अगस्त से दिनांक 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे।
अब उस भर्ती कार्यक्रम हेतु बाकायदा शारीरिक नापतोल एवं दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक चलेगा।
प्लाटून का नाम महिला प्लाटून टिहरी:
शारीरिक नापतोल दक्षता परीक्षा पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती में किया जाएगा ।
वहीं तय कार्यक्रमानुसार जानकारी इस प्रकार है।
1 सितम्बर को रोल नंबर 0001 से लेकर 0300 तक
2 सितम्बर रोल नम्बर 0301 से 0600 तक।
3 सितम्बर रोल नम्बर 0601 से 0900 तक।
4 सितम्बर रोल नम्बर 0901 से 1200 तक।
5 सितम्बर रोल नम्बर 1201 से 1500 तक।
6 सितम्बर रोल नम्बर 1501 से 1800 तक।
7 सितम्बर रोल नम्बर 1801 से 2100 तक।
8 सितम्बर रोल नम्बर 2101 से 2400 तक।
9 सितम्बर रोल नम्बर 2401 से 2700 तक।
10 सितम्बर रोल नम्बर 2701 से 2934 तक।
यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने-अपने अनुक्रमांक अनुसार भर्ती स्थल पर अपने मूल अभिलेख जैसे शैक्षिक योग्यता ,जन्म, जाति, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, इ० डब्लू०एस० प्रमाण पत्र तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न अन्य प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित समय के अनुसार 8 बजे तक भर्ती स्थल पर पहुँचे।
देर से पहुँचने वाले और बिना अभिलेखों के साथ पहुँचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नही किया जाएगा।
साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि अभ्यर्थी के परिजनों /रिश्तेदारों /वाहनों का प्रवेश एवं मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जिसका कड़ाई से अभ्यर्थी अनुपालन करे।
यह बताते चले कि शासनादेश संख्या :100523/XX/(2)/23-02(04)/2023 दिनांक 20 फरवरी 2023 द्वारा इसकी स्वीकृति दी गयी है।