khabaruttrakhand
अपराधअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

दुःखद हादसा :उत्तराखंड निवासी जवान ने एयरफोर्स परिसर में खुद को मारी गोली, जाने घटनाचक्र।

दुःखद हादसा :उत्तराखंड निवासी जवान ने एयरफोर्स परिसर में खुद को मारी गोली, जाने घटनाचक्र।

बरेली से एक दुःखद खबर सामने आई है मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकरी के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक डीएससी के जवान ने ड्यूटी पर तैनाती के समय खुद की एक 47 गन से अपने दाहिने सीने में मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
इस दुःखद खबर के अनुसार उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर की तहसील कांडा के गाँव गनेशपुर के निवासी जगदीश राम पुत्र लक्ष्मण राम जो कि डीएससी के बटालियन 516 में नायक के पद पर तैनात थे, उनके साथ यह घटना घटी।
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब सुबह 4 बजे घटी जब वह एयरफोर्स परिसर में एक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे थे।
वही जब उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया तो गोली की आवाज सुनकर वहाँ हड़कंप मच गया।
जब उनके साथ के लोगो ने वहाँ जाकर देखा तो जगदीश राम खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।
बताया गया है कि गोली लगने से उनकी मौत हो गयी थी।
वही उनके बटालियन कमांडर को इस घटना की सूचना दी गयी और उनकी ओर से इज़्ज़तनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वही घटना की सूचना जवान के परिजनों को भी दे दी गयी है।

Related posts

Uttarakhand Assembly Session: सत्र आरंभ…पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने कहा – आज पूरा सदन दुखी

cradmin

अतिक्रमण:-वन भूमि, नदी तटों एवं राजमार्गाे पर हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु अधिकारी नियमानुसार एवं समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही अतिक्रमण हटायें-जिलाधिकारी टिहरी।

khabaruttrakhand

गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए मेगा अभियान में अपनाई जायेगी जनपद टिहरी की रणनीति।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights