भारत जोड़ो यात्रा विश्व की सबसे लंबी सामाजिक समरसता की यात्रा थी :- राकेश राणा।
राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज टिहरी जनपद के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेसजनो द्वारा आज पैदल मार्च और विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत छोड़ो यात्रा विश्व के नक्शे में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख चुकी है यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने लगातार 5 महीने में बिना रुके हुए लगभग 4050 किलोमीटर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई यात्रा ने कई मायने में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुकी है।
नई टिहरी के केमसारी टीन सेड में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ओर मीना साह के नेतृत्व में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है।
इस यात्रा ने हिंदुस्तान में फैले हुए धार्मिक उन्माद ,डर और भय के माहौल को खत्म करने के साथ लोगों के दिलों को जोड़ने का काम किया है ।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष खुशी लाल ने कहां की भाजपा सरकार ने अपने चुनाव का कोई भी एजेंडा पूरा नहीं किया सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष मीना शाह जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष खुशी लाल अनीता साहा विमल लिंगवाल मोनिका राणा प्रमिला पुरोहित सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
दूसरी और प्रताप नगर विकासखंड के लंबगांव में भारत जोड़ो यात्रा के तहत आयोजित सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बर्फ चंद रमौला ने कहा कि वर्तमान में देश की कथा कथित डबल इंजन की सरकार ने अध्याय और डर का माहौल बना रखा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे देश में हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रखा है विकास का कोई भी रोड मैप सरकार के पास नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की सारी योजनाओं को खत्म करके सिर्फ धन को ठिकाने और बर्बाद करने की योजनाएं ला रखी है और लोगों को गुमराह कर बेरोजगार नौजवानों को डर-डर की ठोकने खाने को मजबूर कर दिया है।
उपरोक्त कार्यक्रम में मीना शाह, अनिता शाह, गंगा देवी, गुड्डी देवी, भुवनेश्वरी देवी, तनिषा, सलोनी,जमना देवी, मुमताज,जमीला , लंबगांव में शिव सिंह पोखरियाल संदीप रावत बृजलाल तिरेपन सिंह सिंह नाथ सिंह जगदीश रावत धनराज पंवार धनी राम राजेन्द्र रांगड राकेश सेमवाल चतर सिंह रांगड़ अंकित रावत मनीष महर शमहाबीर सिंह थलवाल जी आदि लोग मौजूद थे।