khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी जी ने रांची झारखंड से पदक हासिल कर आए तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को किया पुष्प माला,पटका एवम नकद पुरस्कार से सम्मानित।

ऋषिकेष(तपोवन):-

महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी जी ने रांची झारखंड से पदक हासिल कर आए तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को किया पुष्प माला,पटका एवम नकद पुरस्कार से सम्मानित।

Advertisement

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 23 से 27 अगस्त तक रांची झारखंड खेल गांव ताना भगत स्टेडियम में चिल्ड्रन,कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा।

वहीं प्रतियोगिता में उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का मान बनाया है।

Advertisement

इस शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद रूपी नकद पुरुस्कार राशि, पुष्प माला, पटका पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य है और तीर्थ नगरी के खिलाड़ी भी किसी प्रदेश से कम नही है जरूरत है तो खेल के प्रति जागरूक होने की।

इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला एवं पटका पहन कर उनका मनोबल बढ़ाया  गया साथ ही उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा को महाराज जी ने राम दरबार एवम पटका पहना कर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री दयाराम दास महाराज जी राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महंत जी विरक्त वैष्णव मंडल,स्वामी गोपाल आचार्य, स्वामी अरुण,स्वामी अखंडनंद सरस्वती,महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी, महंत प्रमोद दास जी, महंत लोकेश दास,मनोज प्रपन्नाचार्य, महावीर दास, रवि शास्त्री, श्याम सुंदर दास,ईश्वर शुक्ला,द्रुविका गुप्ता, योगेश सेमवाल, अर्चना सेमवाल, अंशिका रावत, प्रिया वर्मा, मनन डोगरा, अबूजर, हर्षित भट्ट मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में यहां संत समाज ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर किया ये।

khabaruttrakhand

IAS Radha Raturi: Uttarakhand को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत संभाल चुकी हैं ये अहम पद

cradmin

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विभिन्न विभागों के तत्वाधान में वृहद् स्तर पर स्वीप गतिविधियों करवाई जा रही आयोजित ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights