जिले की हर गतिविधि पर पुलिस टीम स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट कंट्रोल रूम में बैठे बैठे आसानी से रख रही अपनी नजर।
रिपोर्ट–भगवान सिंह, पौड़ी
पौड़ी जिले की हर गतिविधि पर पौड़ी पुलिस टीम स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट कंट्रोल रूम में बैठे- बैठे आसानी से अपनी नजरे रख रही है।
दरअसल ताजा जानकरी के अनुसार पौड़ी, श्रीनगर, लक्ष्मणझूला और कोटद्वार में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस के काम को अब और आसान बना रहे है।
वही इन क्षेत्रों में यहां आपराधिक गतिविधियों से लेकर तेज गति से वाहन चलाने वालो पर पुलिस स्मार्ट एंड इंटिलिजेंट कंट्रोल रूम से अपनी नजरे रख रही है।
इस मामले में पौड़ी एसएसपी स्वेता चौबे ने मीडिया को बताया की बढ़ती चोरी की वारदातो का पर्दाफाश भी चप्पे चप्पे में लगे सीसीटीवी कमरे से ही हो पाया है।
वहीं चप्पे चप्पे पर लगे हाईटेक सीसीटीवी कमरे वाहनों की नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करने में भी कारगर है जिससे यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।