राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के तीसरे दिन की शुरूआत रमन सेवा समिति तपोवन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से हुई।
जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान मुनि की रेती में दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर, 2023 तक दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के तीसरे दिन गुरूवार कोे पहले सत्र में रमन सेवा समिति तपोवन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई तथा ग्राम्य विकास विभाग, उरेडा विभाग के गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
द्वितीय सत्र में सूचना विभाग की जौनपुर कला मंच, संस्कृति विभाग की सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक तथा युवा कल्याण विभाग की खुशी चैरिटेबल संस्थान के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों तथा शिक्षा विभाग के रा.प्रा.वि. ढालवाला द्वारा लोक नृत्य, लोक गायन के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां दी गई। वहीं मेले में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके तहत गुरूवार को महिला/युवक मंगल दल जाखणीधार द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
गुरूवार को सरस आजीविका मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद् रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर 54 पुरूष एवं 38 महिलाओं द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में 31 प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों के द्वारा लगभग 03 हजार 38 विभिन्न रिक्तियों/पदों के सापेक्ष चयन की प्रक्रिया की गई।
इनमें डेवलेपमेंट मैनेजर, लैब कैमिस्ट, मशीन ऑपरेटर, मैनेजर, सेल्स इक्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, ड्राइवर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन, आई.टी.आई. ट्रेनी, नेशनल एपै्रन्टिस(आईटीआई/डिप्लोमा), सेल्स मैनेजर, सेल्समैन शामिल है।
प्रबन्धक राज्य मिशन एनआरएलएम रोहित सिंह ने बताया कि मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के अब तक 138 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 95 तथा अन्य राज्यों के 43 स्टॉल शामिल हैं।
इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।
मेले में कल बुधवार सांय तक दो दिन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों की लगभग 13 लाख तक की बिक्री गई। आज गुरूवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मंे विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी जी द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, ईई एमआई बृजेश गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सांस्कृतिक दल, महिला/युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।
कल दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को सांय 06 बजे से लोक गायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग आदि के तत्वाधान में गोष्ठियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 को समय 11ः15 बजे होटल वेस्टिन नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर सेंट्रल जोनल कांउसिल की बैठक में प्रतिभाग करेंगें।