khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

तिलपात्र ,हवन यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की कर समिति के सदस्यों द्वारा की गई परिसर की सफाई।

तिलपात्र ,हवन यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की। समिति सदस्यों द्वारा की गई परिसर की सफाई।

रिपोर्ट।ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा ने रामलीला मंचन के समापन पर पंo घनश्याम जोशी के मार्गदर्शन में तिलपात्र हवन कर सभी के लिए प्रार्थना करते हुए विश्व शांति की कामना की,इसके साथ ही मंचन के दौरान परोक्ष रूप से मारे गए पात्रों की मोक्ष की कामना की।

हवन में अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंदोला, पूर्व सचिव कैलाश जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, सहित रौनक बोरा, मोहित सुयाल, संस्कार पांडे, द्वारा विधिवत रूप से पारंपरिक धोती पहनकर यज्ञ में आहुति दीं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम कबडवाल ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

वही यज्ञ के उपरांत सभी कलाकारों के लिए सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।

समिति द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें महेश तिवारी, सुरेश कांडपाल विरेन्द्र जोशी, हिम्मत सिंह, इंद्र सिंह, चंद्र शेखर जोशी, दिनेश जोशी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

समापन सत्र में दीपक जोशी, उमेश सनवाल, कैलाश जोशी, मनोज पांडे, चारु पंत, हिमांशु पांडे, दीप चौधरी आदि के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा स्वच्छता अभियान लगाकर परिसर की सफाई की।

Related posts

अपनी मांग को लेकर कुमाऊँ मंडल विकास निगम कर्मचारियों ने शाशन, प्रशासन से आंदोलन का मन बनाकर आर पार लड़ने का बनाया मन।

khabaruttrakhand

आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से इस संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाईल ब्लड वैन की गई भेंट।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Congress ने आगामी Lok Sabha चुनावों के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है, वरिष्ठ नेताओं को सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights