khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूननैनीतालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

दिया महर का चयन मिनी गोल्फ टूर्नामेंट गोवा के लिये हुआ ,घर मे बधाई देने वालों का लगा तांता।

दिया महर का चयन मिनी गोल्फ टूर्नामेंट गोवा के लिये हुआ । बधाई देने वालों का लगा घर मे तांता।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

Advertisement

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पढ़ने वाली टनकपुर निवासी जिला चंपावत दिया महर पुत्री रविन्द्र सिंह महर उत्तराखण्ड मिनी गोल्फ टीम में चयन हो जाने पर क्षेत्र वासियों के साथ साथ कुमाऊँ विश्व बिद्यायल के खेल अधिकारी डॉ नागेंद शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए सफलता की कामना की है।

Advertisement

यहाँ बता दे में दिया महर की प्राम्भिक शिक्षा सनवाल स्कूल से रही यहां से इंटर करने के बाद दिया डी एस बी कालेज से बी बी ए कर रही है वहीँ उनके पिता जी अवकाश प्राप्त कर्मचारी है ।

दिया महर के पिताजी रविन्द्र सिंह महर ने भी फुटबॉल खेल में काफी महारत हासिल की है साथ 100 बार निशुल्क व निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर उत्तराखंड के साथ साथ देश मे अपना नाम कमाया हुआ है।

Advertisement

उनकी इस उपलब्धि से कई बार उनको सम्मनित भी किया गया है।

यहाँ बात दे दिया महर का चयन उत्तराखंड मिनी गोल्फ टूर्नामेंट गोवा के लिए हुआ है ।

Advertisement

जो कि आगामी एक नवंबर से तीन नवम्बर तक 37 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।

दिया महर पढ़ने के साथ ही बचपन से ही खेल कूद में स्कूल से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आयी है।

Advertisement

वह वर्तमान में नैनीताल रहती है औऱ नैनीताल के डी एस बी कालेज से शिक्षा ग्रहण कर रही है।

उसकी माता बैशाली महर कुशल ग्रहणी है परिवार में एक बड़ी बहन व एक छोटा भाई है।

Advertisement

बड़ी बहन ने ग्राफिक एरा भीमताल से शिक्षा ग्रहण कर ली है छोटा भाई सनवाल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

दिया की इस सफलता के लिए क्षेत्र वासियों समेत कई लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand: अब दो वर्ष का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का डिप्लोमा कोर्स, इसी साल नये सत्र से होगा लागू

cradmin

ब्रेकिंग:-मल्लीताल बी डी पांडे अस्पताल के समीप भूस्खलन,मकान का हिस्सा आया चपेट में।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: ये कैसी तैयारी…न camp शुरू न खिलाड़ियों की सूची, 38वें National Games की करनी है मेजबानी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights