दिया महर का चयन मिनी गोल्फ टूर्नामेंट गोवा के लिये हुआ । बधाई देने वालों का लगा घर मे तांता।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पढ़ने वाली टनकपुर निवासी जिला चंपावत दिया महर पुत्री रविन्द्र सिंह महर उत्तराखण्ड मिनी गोल्फ टीम में चयन हो जाने पर क्षेत्र वासियों के साथ साथ कुमाऊँ विश्व बिद्यायल के खेल अधिकारी डॉ नागेंद शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए सफलता की कामना की है।
यहाँ बता दे में दिया महर की प्राम्भिक शिक्षा सनवाल स्कूल से रही यहां से इंटर करने के बाद दिया डी एस बी कालेज से बी बी ए कर रही है वहीँ उनके पिता जी अवकाश प्राप्त कर्मचारी है ।
दिया महर के पिताजी रविन्द्र सिंह महर ने भी फुटबॉल खेल में काफी महारत हासिल की है साथ 100 बार निशुल्क व निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर उत्तराखंड के साथ साथ देश मे अपना नाम कमाया हुआ है।
उनकी इस उपलब्धि से कई बार उनको सम्मनित भी किया गया है।
यहाँ बात दे दिया महर का चयन उत्तराखंड मिनी गोल्फ टूर्नामेंट गोवा के लिए हुआ है ।
जो कि आगामी एक नवंबर से तीन नवम्बर तक 37 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।
दिया महर पढ़ने के साथ ही बचपन से ही खेल कूद में स्कूल से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आयी है।
वह वर्तमान में नैनीताल रहती है औऱ नैनीताल के डी एस बी कालेज से शिक्षा ग्रहण कर रही है।
उसकी माता बैशाली महर कुशल ग्रहणी है परिवार में एक बड़ी बहन व एक छोटा भाई है।
बड़ी बहन ने ग्राफिक एरा भीमताल से शिक्षा ग्रहण कर ली है छोटा भाई सनवाल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
दिया की इस सफलता के लिए क्षेत्र वासियों समेत कई लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।