khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

गेंवला गांव में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया बासुकी नाग का मेला।

सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।
*गेंवला गांव में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया बासुकी नाग का मेला।

उत्तरकाशी जनपद में भगवान ब्रह्मादेव की पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थली ग्राम पंचायत गेंवला में भगवान बासुकी नाग देवता का मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ब्रह्मादेव शिव शक्ति मन्दिर समिति गेंवला के द्वारा मेले के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या के इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल, व विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कोहली ब्लॉक प्रमुख डुण्डा ने भगवान बौखनाग की डोली के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में लोकगायक अरविंद राणा व लोकगायिका सीमा चौहान ने जौनसारी, गढ़वाली लोकगीतों व जागरों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इसी बीच ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल से गेंवला गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने की एकसूत्रीय मांग के साथ आदर्श ग्राम सभा गेंवला की मांग की।

जिस पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी सत्र शुरू होते ही यह कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा।

वहीं ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी अपने स्तर से गांव के मंडाण में भव्य मंच का निर्माण व गांव में स्ट्रीट लाइटे लगवाएंगे।
आपको बता दें कि गेंवला गांव में 15 गते मंगशीर को‌ भगवान बासुकी नाग‌ के मेले का हर बर्ष आयोजन किया जाता है जिसमें गांव व आसपास के सभी लोग तथा गांव की विवाहित ध्यांडियां अपने मायके पहुंचकर अपने ईष्टदेव बासुकी नाग की डोली पर धूप, दीप‌, श्रीफल, फुर्कों के साथ चांदी के छतर चढ़ाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इस पल भगवान बासुकी नाग भी अपने माली पश्वा पर अवतरित होकर धरियोल के दूध का स्नान करते हैं।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल, जिलापंचायत सदस्य शशि कुमांई, शैलेन्द्र कोहली ब्लॉक प्रमुख, मनोज सिल्वाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, राजेश चंद रमोला,ब्यापार मंडल अध्यक्ष,नवीन भंडारी ग्राम प्रधान जुणगा, मोहनलाल शाह ग्राम प्रधान जेमर, मुन्नू भण्डारी, सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र कुमांई, गिरीश कुमांई बृजेश सेमवाल, बासुदेव बिजल्वाण एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारी गिरीश रावत, सोनिका रावत ग्राम प्रधान, मनोज राणा, सत्येन्द्र रावत, वीर सिंह रावत, चतर सिंह रावत, शैलेन्द्र सिंह,संजय सिंह, जगवीर सिंह,सोबेन्द्र सिंह,जनक सिंह, प्रीतम सिंह व सुरेश चंद रमोला सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने एनआईएम उत्तरकाशी में आयोजित दीक्षांत समारोह में किया प्रतिभाग, पर्वतारोहियों को संस्थान का बैज प्रदान कर दी शुभकामनाएं।

khabaruttrakhand

सहस्त्रताल सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न: रेस्क्यू कर कुल इतने लोगों को बचाया गया ,कुल इतने ट्रैकर्स की मौत। मौत का आंकड़ा बढ़ा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- चिलोट गांव में शरारती तत्वों ने बाइक को किया आग के हवाले।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights