khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

पुलिस ने पिछले महीने खाडी और दुराल गांव में हुई चोरी का किया खुलासा 01 अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार।

चम्बा पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का किया जा रहा लगातार खुलासा, अपराधियों पर कसी जा रही नकेल।

पिछले महीने खाडी और दुराल गांव में हुई चोरी का किया खुलासा 01 अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार।

दिनांक 13.12.2023 को वादी राजेंद्र पंवार निवासी गजा रोड खाडी चंबा द्वारा थाना चंबा में आकर सूचना दी की उनकी खाडी स्थित पंवार जनरल स्टोर में रात को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले से नकदी व कुछ सामान चोरी करने तथा वादी विकास डबराल निवासी दुराल गांव चंबा द्वारा खुद के घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी और टैबलेट चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई।

जिस पर थाना हाजा पर क्रमशः 51/23 धारा 380 आईपीसी और 3/24 धारा 380, 454 आईपीसी पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को सूचना से अवगत कराकर अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन में तत्काल *पुलिस टीम गठित कर* अभियुक्त मय माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डंप डाटा और पुराने चोरों की जानकारी करते हुए पुलिस के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर कल सांय खाडी के पास से *अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित माल मय घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया ।

अभि. को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी में जेल जा चुका है।

अभियुक्त की गुंडा एक्ट में अलग से कार्यवाही की जायेगी।

चंबा पुलिस द्वारा पिछले महीने भी चोरी में एक महिला और उसके पति को जेल भेजा है।

*अभि0 का नाम पता*
सोनू कुमार पुत्र स्व प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड चंबा थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल
*बरामद माल*
*मु अ स 3/23 u/s 380,454 आईपीसी*
1. एक अदद टैबलेट
2. नकदी- 6000/ रुपए
3. आधार कार्ड.. 01 अदद वादी के मां की
*मु अ स 51/23 u/s 380, 457ipc*
1. नकदी..2000
2. आधार कार्ड वादी का

*पुलिस टीम*
1.श्री एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2. उ.नि. अरविंद रतूड़ी विवेचक
3. उ.नि. जोगेंद्र यादव (विवेचक)
4. हे.का. मदन
5. का. संतोष
6. का. हरें

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स’ की मदद से घर वापस लौटा ’हिमांशु’ 22 दिनों से लापता था 14 वर्ष का नाबालिग

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-चलती कार बना आग का गोला । पुलिस के प्रयास से बच गई बहुत बड़ी घटना ।

khabaruttrakhand

एम्स,ऋषिकेश में इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन के आईएसपीसीसीओएन (ISPCCON 2024 ) कांफ्रेंस का विधिवत आगाज।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights