khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहां पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु चलाया जाएगा (01) माह का “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान*

जनपद उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु चलाया गया (01) माह का “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान*

*अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ व “Support to Educate a child”*।
सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।

Advertisement

* पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा विभिन्न विभागों/ संस्थाओं व AHTU टीम के साथ की गोष्ठी*

*अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ हेतु *“भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child”* मुहिम के तहत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक एक माह का *“ऑपरेशन मुक्ति”* अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसके परिपेक्ष में आज दिनांक-29.02.2024 को *पुलिस अधीक्षक,उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक,उत्तरकाशी प्रशांत कुमार* की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों (बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, अभियोजन विभाग,जे0जे0 बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग,व जनपद की AHTU टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी के दौरान जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने एवं उन्हें विद्यालय में दाखिला दिलाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

Advertisement

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, ने ऑपरेशन मुक्ति टीम को दो चरणों में सम्पन्न होने वाले अभियान *“ऑपरेशन मुक्ति”* हेतु उपरोक्त विभागों व एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त अभियान को सकुशल चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-21 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 4 दिन से कुमराडा के ठुला ग्राम सभा के नागराजा प्रांगण में चल रही अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल, वार्ता के बाद समाप्त

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- थाना घनसाली पुलिस द्वारा 17 वर्षीय अपहृत बालिका को जनपद उत्तरकाशी से सकुशल किया गया बरामद।

khabaruttrakhand

जनपद क्षेत्रान्तर्गत गत दिनों प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि/भूस्खलन/बाढ़ से सड़कों, खेतों/फसलों, सिंचाई नहरों, पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनों आदि अन्य परिसम्पितियों को हुआ काफी नुकसान। सभी संबंधित विभागों द्वारा लगातार आपदा राहत के कार्य जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights