khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअपराधउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

वन तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 25 लाख की 246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

वन तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस ने कसा शिकंजा*25 लाख की 246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।

प्रतिबंधित वन सम्पदाओं की तस्करी करने वाले माफियाओं पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये उत्तरकाशी पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है।

उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व नशे के सौदागरों की कड़ी निगरानी कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी * प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार* के नेतृत्व में थाना धरासू क्षेत्र में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कांजल काठ की लकड़ी के तस्करों पर पिछले 02 दिन मे लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है।

इसी क्रम में प्रातः में *धरासू पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये नगुण बैरियर पर चैकिंग करते हुये नौशाद व देव बहादुर नाम के दो तस्करों को लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 246 गुटके कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी है।

तस्कर इनोवा कार संख्या UK-08R-9507 से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।

तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

तस्कर लकड़ी को राड़ी टॉप के जंगलों से काट कर सहारनपुर उत्तर-प्रदेश के तराई क्षेत्र में बेचने के फिराक मे थे, जिनको पुलिस ने सटिक जानकारी जुटाते हुये गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस वार्ता करते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं, अवैध गतिविधियों व तस्करों पर पुलिस की सतर्क दृष्टि है।

अवैध धंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नही जायेगा, धरासू क्षेत्र में लकड़ी के तस्करों पर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, दो दिन पहले पुलिस ने 03 तस्करों को 192 नग लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था और इसी क्रम में फिर नगुण बैरियर से 246 नग कांजल की लकड़ी की तस्करी करते हुये 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा *टीम को 2500 रु0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-

1- नौशाद पुत्र अकबर निवासी कैलाश बिहार वेहत रोड कोतवाली देहान, सहारपुर उत्तरप्रदेश उम्र- 42 वर्ष।
2- देव बहादुर पुत्र डबला लामा निवासी तिब्बती कॉलोनी क्लेमनटाउन देहरादून मूल निवासी दीगां थाना धारापुरी हुमला नेपाल उम्र- 26 वर्ष।

*बरामद माल-* 246 नग कांजल-काठ की लकड़ी (कीमत करीब 25 लाख)

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार
2- हे0कानि0 नीरज गुलेरिया
3- हे0कानि0 विनोद बाइट अपर्ण यदुबंसी एसपी उत्तरकाशी

Related posts

लाखो की वन सम्पदा कांजल की लकड़ी की तस्करी करते 3 गिरफ्तार धरासू पुलिस की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जनपद टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र जखन्याली का किया स्थलीय निरीक्षण, आपदा प्रभावित क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढ़ाढस बंधाया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- जंगल में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस और वन विभाग ने किए खुलासे ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights