khabaruttrakhand
उत्तराखंडराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

Vasantotsav 2024: Uttarakhand राजभवन में सजा फूलों का संसार, तीन दिवसीय आयोजन में होंगी 15 मुख्य प्रतियोगिताएं

Vasantotsav 2024: Uttarakhand राजभवन में सजा फूलों का संसार, तीन दिवसीय आयोजन में होंगी 15 मुख्य प्रतियोगिताएं

Uttarakhand : राजभवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय Vasantotsav का आगाज हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने Vasantotsav का शुभारंभ किया। बृहस्पतिवार को इसके प्रचार प्रसार के लिए विशेष वाहनों को रवाना किया था। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है।

पहला प्रचार वाहन देहरादून से सेलाकुई और दूसरा देहरादून से डोईवाला सहित पूरे देहरादून शहर में भ्रमण कर पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी देगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां पर पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें।

तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद तीन मार्च को दिए जाएंगे।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय सुरंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अर्नोल्ड डिस्क बौखनाग देवता के मेले में होंगे शामिल।

khabaruttrakhand

दुःखद हादसा:- टिहरी जनपद के इस गाँव मे फटा सिलिंडर ,पति – पत्नी बुरी तरह से झुलसे।

khabaruttrakhand

Dehradun: PM Modi ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाने की सराहना की, Jubin Nautiyal सहित कलाकारों पर लागू किया; इसे हृदयस्पर्शी भक्ति

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights