khabaruttrakhand
उत्तराखंड

Uttarakhand: दून में आज CM करेंगे मेगा रोड शो… सशक्त नारी समृद्ध नारी उत्सव…ये है ट्रैफिक प्लान

Uttarakhand: दून में आज CM करेंगे मेगा रोड शो... सशक्त नारी समृद्ध नारी उत्सव...ये है ट्रैफिक प्लान

Uttarakhand: सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो को देखते हुए कई मार्गों के रूट बदले हुए रहेंगे। विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। हालांकि, यह डायवर्जन आवश्यकतानुसार ही किया जाएगा। मसलन यदि भीड़ बड़ी तो रूट को छोटा या डायवर्ट किया जा सकता है।

इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है। रूट डायवर्जन व्यवस्था दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। SSP अजय सिंह ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र विशेष में आने पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग भी करने की अपील की गई है।

Advertisement

रोड शो का रूट

होटल अभिनंदन -अंबर पैलेस तिराहा–रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल

विक्रम और मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

रूट नंबर तीन – आराघर से CMO से MKP होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे

Advertisement

रूट नंबर पांच – आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जायेगा

रूट नंबर आठ – आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा

Advertisement

रूट नंबर सात व नौ – बिंदाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

रूट नंबर दो – आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

Advertisement

बाहर से आने वाली बसों के लिए पार्किंग

ऋषिकेश हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बस-धर्मपुर – नेगी तिराहा – गेट नंबर दो से पुलिस लाईन ।

विकासनगर, ,शिमला बाईपास, मसूरी रोड की ओर से आने वाली बस-चकराता रोड–सुभाष रोड से PNB बैंक के पास लोगों को उतारेंगी और गुरुद्वारा ग्राउंड में पार्क होंगी। रायपुर की ओर से आने वाली बस-फव्वारा चौक–आराघर टी–जंक्शन–सिद्धार्थ रेजीडेंसी के पास लोगों को उतारेंगी और परेड ग्राउंड में पार्क होने के बाद गुरुद्वारा ग्राउंड रेसकोर्स व दामिनी चौक से PNB तिराहा तक सड़क के एक ओर पार्क होंगी

Advertisement

रोड शो में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग

रेलवे स्टेशन, रेसकोर्स और आराघर में खाली होने के बाद परेड ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे

गुरुद्वारा ग्राउंड व पुलिस लाइन पार्किंग भर जाने के बाद वाहनों को परेड ग्राउंड में पार्क किया जा सकेगा

Advertisement

बैरियर

1- दामिनी चौक
2- गुरुनानक चौक
3- बन्नू स्कूल चौराहा
4- नेगी तिराहा
5- PNB तिराहा
6- अभिनंदन होटल त्यागी रोड

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:- यहां लगी थी सोसाइटी में आग, तीन दर्जन लोग थे फंसे हुए। पढ़ें पूरी खबर।

khabaruttrakhand

Election 2024: इस शहर में जंगली जानवरों के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव, ग्रामीणों ने बनाया यह मुद्दा; जानें कारण

cradmin

Abdul Malik: मास्टरमाइंड Malik को लेकर बड़ा अपडेट, वकीलों ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका; इस दिन होगी सुनवाई

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights