*आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्ठिगत थाना घनसाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ स्कूटी चालक गिरफ्तार*
*थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल, दि0 19.03.2024*
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 हेतु लागू *आदर्श आचार संहिता* के दृष्ठिगत जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट प्रवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा दिनांक 18.03.2024 को स्थान ज्योदाणा पट्टी भिलंग में चैकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल सिंह चौहान को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्लैन्डर्स प्राईड व 24 केन बियर मय वाहन (स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त* – राहुल सिंह चौहान पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कैन्ट रोड ढाबा , मथुरावाला पो0मथुराबाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून तथा हाल निवासी ग्राम लैणी बुडवा घनसाली ।
*बरामदगी-* 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्लैन्डर्स प्राईड व 24 केन बियर , कुल कीमत 14,400 रु0।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 भाष्कर
2. हे0का0 81 राजीव कुमार
3. हे0का0 165 शुभकरणपाल
4. कानि0 69 सचिन अहलावत थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल