Lok Sabha Election 2024: राज्य गठन के बाद Uttarakhand की राजनीतिक जमीन पर पिछले 20 वर्षों में हुए चार Lok Sabha Election में BJP ने 33 फीसदी वोटों का इजाफा कर लंबी छलांग लगाई। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में Congress के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद भाजपा ने अपनी सांगठनिक ताकत को न सिर्फ बढ़ाया, बल्कि चुनावी रणनीति को लगातार धार दी।
इसका परिणाम यह रहा कि 2009 के Lok Sabha Election में उसका जो वोट प्रतिशत 28 फीसदी के आसपास सिमट गया था, 2019 के लोस चुनाव में उसे लंबी छलांग लगाते हुए 61 फीसदी तक पहुंचा दिया। सियासी जानकारों का मानना है कि BJP ने हर चुनाव में सुनियोजित तरीके से बसपा, सपा और अन्य दलों के वोट बैंक में सेंध लगाकर अपना ग्राफ बढ़ाया।
अब वह 2024 के लोस चुनाव में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है और इस बार उसके निशाने पर Congress का पारंपरिक वोट बैंक है। लगातार दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेशक मात खा रही है फिर भी BJP उसकी जड़ों को नहीं हिला पाई है। इसकी तस्दीक इस तथ्य से हो जाती है कि राज्य बनने के बाद अब तक हुए सभी लोकसभा चुनाव में Congress का वोट प्रतिशत 30 फीसदी से कभी कम नहीं रहा।