khabaruttrakhand
उत्तराखंडराजनीतिक

Lok Sabha Election 2024: बीस साल में BJP ने लगाई 33 फीसदी की छलांग, चुनावी रणनीति को दी लगातार धार

Lok Sabha Election 2024: बीस साल में BJP ने लगाई 33 फीसदी की छलांग, चुनावी रणनीति को दी लगातार धार

Lok Sabha Election 2024: राज्य गठन के बाद Uttarakhand की राजनीतिक जमीन पर पिछले 20 वर्षों में हुए चार Lok Sabha Election में BJP ने 33 फीसदी वोटों का इजाफा कर लंबी छलांग लगाई। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में Congress के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद भाजपा ने अपनी सांगठनिक ताकत को न सिर्फ बढ़ाया, बल्कि चुनावी रणनीति को लगातार धार दी।

इसका परिणाम यह रहा कि 2009 के Lok Sabha Election में उसका जो वोट प्रतिशत 28 फीसदी के आसपास सिमट गया था, 2019 के लोस चुनाव में उसे लंबी छलांग लगाते हुए 61 फीसदी तक पहुंचा दिया। सियासी जानकारों का मानना है कि BJP ने हर चुनाव में सुनियोजित तरीके से बसपा, सपा और अन्य दलों के वोट बैंक में सेंध लगाकर अपना ग्राफ बढ़ाया।

Advertisement

अब वह 2024 के लोस चुनाव में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है और इस बार उसके निशाने पर Congress का पारंपरिक वोट बैंक है। लगातार दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेशक मात खा रही है फिर भी BJP उसकी जड़ों को नहीं हिला पाई है। इसकी तस्दीक इस तथ्य से हो जाती है कि राज्य बनने के बाद अब तक हुए सभी लोकसभा चुनाव में Congress का वोट प्रतिशत 30 फीसदी से कभी कम नहीं रहा।

14 फीसदी वोट बढ़ाने के लिए अब Congress में सेंध

2024 के लोस चुनाव में BJP ने 75 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। यानी उसका 2019 की तुलना में 14 फीसदी वोट बढ़ाने इरादा है। इसे संकल्प को पूरा करने के लिए उसने Congress के पारंपरिक वोट बैंक सेंध लगाने की रणनीति बनाई है, इसलिए लोकसभा चुनाव आते ही उसने Congress को मुख्य निशाने पर रखते हुए उसके जनाधार वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का अभियान छेड़ा है।

Advertisement

विधायक और पूर्व विधायकों ने छोड़ी Congress

अभियान के तहत BJP ने टिहरी और गढ़वाल लोस सीटों पर Congress को बड़े झटके दिए हैं। टिहरी लोस में गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद को BJP की सदस्यता दिलाने के बाद गढ़वाल सीट पर उसने बदरीनाथ के Congress विधायक राजेंद्र भंडारी को भी पार्टी से जोड़ दिया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा ने Congress के हर उस नेता को टारगेट किया, जिसका अपने क्षेत्र विशेष में आधार है। सियासी हलकों में यह चर्चा खासी गर्म है कि आने वाले दिनों में पार्टी के कुछ विधायक और बड़े नेता BJP की सदस्यता लेंगे। BJP को लगता है कि Congress के इन नेताओं के पार्टी में आने से उसका 75 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी।

मोदी लहर में बढ़ गए वोट

BJP 2024 के लोस चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने के संकल्प के साथ उतरी है। पिछले पांच लोस चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करने के बाद यह तथ्य सामने आता है कि 2009 के लोस चुनाव में 28.29 फीसदी वोटों तक सिमटी BJP के वोट बैंक में 33.37 प्रतिशत की इजाफा हुआ है। 2004 के लोकसभा चुनाव में BJP 40.98 प्रतिशत वोट लिए थे। वर्ष 2014 के लोस चुनाव में उसका वोट बैंक बढ़कर 55.93 प्रतिशत हो गया। 2019 लोस चुनाव में यह 61.66 प्रतिशत तक पहुंच गया।

Advertisement

2004 से 2019 तक वोट प्रतिशत की स्थित

दल सीटें वोट प्रतिशत
BJP 03 40.98
Congress 01 38.31
BSP 0  6.77
अन्य 0 13.98

2009

BJP 0 28.29
Congress 05 36.11
BSP 0 12.75
अन्य 0 22.85

2014

Advertisement
BJP 05 55.93
Congress 00 34.40
BSP 00  4.78
अन्य 00 4.89

2019

BJP 05 61.66
Congress 00 31.73
BSP 00 4.52
अन्य 00  2.09

 

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंगः- विकास खंड कोटाबाग में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन ।

khabaruttrakhand

भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को यहां 2 मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि।

khabaruttrakhand

भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का० में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights