देर रात्रि को नेटवाड़ स्थित आवासीय भवनों में लगी आग पर पुलिस व फायर की टीम ने किया काबू*
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/ उत्तरकाशी
गत रात्रि को समय करीब 01:45 बजे नेटवाड स्थित मकान में आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष मोरी अशोक कुमार के नेतृत्व में मोरी पुलिस व फायर स्टेशन मोरी/पुरोला की टीम आवश्यक उपकरण के साथ घटना स्थल पर पहुंची।
वहीँ इस मौके पर कई मकानों में आग लगी हुई थी, जो तेजी से फैल रही थी तथा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग और अधिक विकराल हो रही थी।
पुलिस व फायर की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्नि दुर्घटना से लायक सिंह राणा पुत्र लाल सिंह निवासी कलाप सहित 13 लोगों के घर का सारा सामान जल गया ऐसी जानकारी मिल रही है।
वही गनीमत यह रही कि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
वही जानकरी मिल रही है कि अग्नि दुर्घटना संभवत गैस सिलेंडर में आग लगने से बताया जा रहा है।