khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेराजनीतिकविशेष कवर

ग्रीष्मकाल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शाखा स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना।जाने नम्बरो की सूची।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान, नई टिहरी प्रशांत भारद्धाज ने बताया कि ग्रीष्मकाल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिनांक 01.04.2024 से शाखा स्तर पर कन्ट्रोल रूप की स्थापना की गयी है। जो प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक संचालित रहेगा।

उन्होंने जनपद के सभी शाखान्तर्गत उपभोक्ताओं से अपील की कि पेयजल एवं जलोत्सारण सम्बन्धित शिकायतों को विभागीय टोल-फी नम्बर 18001804100 अथवा शाखा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01376-232154 पर भी सूचित करायें एवं अपने सम्बन्धित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रान्तर्गत तैनात अभियन्ताओं के मोबाइल नम्बर पर भी पेयजल से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
इसी क्रम में शाखा नई टिहरी क्षेत्रान्तार्गत सहयक अभियन्ता नीरज त्रिपाठी 9412383106 तथा अपर सहायक अभियन्ता/कनिष्ठ अभियन्ता प्रवीण मंमगाई 9457643739,
नई टिहरी (सीवर) महाबीर सिंह राणा 8979202166,
नई टिहरी सारज्यूला राजकिशोर पोखरियाल 9997741014, जाखणीधार विनय बगियाल 7088526113,

चम्बा विपिन कुमार 9456535959 एवं राहुल कुमार 9719159953,
नरेन्द्रनगर विनोद चमोली 8126900807,

गजा मुनेन्द्र सरियाल 8171109436, नैनबाग (जौनपुर) अरविन्द सजवाण
8171148141, थत्यूड रवित शाह 9389719705, प्रतापनगर अभिषेक शाह 8755969748 तथा थौलधार
राजबीर सिंह 9627833598 को नामित किया गया है।

इस के साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की समय पर जलमूल्य देयकों का भुगतान सुनिश्चित करे।

वहीं लोगों से अपने घरों एवं स्टेण्ड पोस्ट की टोटियों को पानी भरने के बाद अवश्य बंद करने की अपील की गयी है।

पेयजल का अनाधिकृत उपयोग (सिंचाई एवं गाडी धुलाई आदि) वर्जित है।
पेयजल स्रोतों, जलाशयों एवं पाइप लाइन पर छेड़खानी न की जाय।

वही लोगों से अपने घर की पेयजल टंकियों पर फ्लोट वॉल्व अनिवार्य रूप से लगाने की अपेक्षा की।

Related posts

ब्रेकिंग:-ऐम्स ऋषिकेष के कुशल डॉक्टरों का कमाल, 5 घण्टे की सर्जरी रही सफल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में विश्व संज्ञाहरण दिवस मनाया गया।

khabaruttrakhand

Uttarakhand High Court: वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार हटी, हाई कोर्ट ने हटाने के आदेश पर लगाई रोक

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights