khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीमनी (money)विशेष कवरस्टोरी

मदद:-एक मदद ऐसी भी, श्रद्धालु के गलती से ट्रांसफर हुए पैसे पुलिस सहायता से ऐसे मिले वापस ।

एक मदद ऐसी भी, श्रद्धालु के गलती से ट्रांसफर हुए पैसे पुलिस सहायता से वापस मिल पाये।

रायगढ़, महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु निलेश श्रीरंग पाटिल ने श्री केदारनाथ के दर्शन करने के उपरान्त वापस लौटते समय अपने बच्चों को श्री केदारनाथ से गौरीकुण्ड लाने हेतु एक पिठ्ठू वाला हायर किया गया।

Advertisement

पिठ्ठू नेपाली मजदूर द्वारा बच्चों को श्री केदारनाथ से गौरीकुंड लाने पर पिट्ठू मजदूर को 2100 का भुगतान करना था।

नगद उपलब्ध न होने के कारण नेपाली मजदूर के कहने पर श्रद्धालु द्वारा फोन पे के माध्यम से भुगतान करने का निर्णय लिया गया किन्तु भूलवश वो धनराशि नेपाली मजदूर के खाते में न जाकर किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति के खाते में 2100 के स्थान पर 21000 रुपये ट्रांसफर हो गयी।

Advertisement

अपनी भूल का भान होने पर श्रद्धालु द्वारा चौकी गौरीकुंड पुलिस को दिनांक 26.05.2024 इसकी सूचना दी गयी।

चौकी गौरीकुण्ड प्रभारी कुलेन्द्र रावत तथा मुख्य आरक्षी कुलदीप द्वारा श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जिस नम्बर पर धनराशि ट्रांसफर हुयी थी उस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया, किन्तु मो0न0 लगातार बंद रहने के कारण अज्ञात व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया।

Advertisement

जिसके बाद श्रद्धालु को आश्वस्त कर आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा‌ अपने अथक प्रयासों से दिनांक 29.05.2024 को उस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने के उपरान्त सम्पर्क कर श्रद्धालु को उनके पैसे वापस कराये गये।

जिस पर श्रद्धालु द्वारा तथा उनके परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना कर आभार प्रकट किया गया।
(अपने पैसे मिलने पर श्रद्धालु ने स्वयं ही अपने ग्रुप के साथ धन्यवाद का यह वीडियो भेजा है।

Advertisement

Related posts

एम्स,ऋषिकेश के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के छात्रों ने यहां आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में की उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल ।

khabaruttrakhand

एम्स, ऋषिकेश में कार्डियो-डायबिटिक सोसायटी का चौथा वार्षिक सम्मेलन संपन्न।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में दशहरा मोहत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights