khabaruttrakhand
उत्तराखंडटिहरी गढ़वालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना प्रक्रिया के पारदर्शिता, शांतिपूर्ण एवं सफल सम्पादनार्थ जनपद टिहरी गढ़वाल में सभी तैयारियां पूर्ण।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना प्रक्रिया के पारदर्शिता, शांतिपूर्ण एवं सफल सम्पादनार्थ जनपद टिहरी गढ़वाल में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

इसी क्रम में सोमवार को मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

मतगणना कार्मिकों का आज द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें कार्मिकों को विधान सभा आंवटित की गई, जबकि कल 04 जून को तृतीय रेंडमाइजेशन कर कार्मिकों को मतगणना टेबिल मिल जायेगी।

मतगणना आई.टी.आई. भवन नई टिहरी में प्रातः 08 बजे से शुरू होगी, सभी कार्मिकों को प्रातः 05 बजे मतगणना केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement

लोक सभा चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है तथा शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

चार जून को मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर हनुमान चौक नई टिहरी से बौराड़ी मार्ग पर वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।
बौराड़ी से चम्बा के लिए आवागमन हनुमान चौक-केन्द्रीय विद्यालय- कृष्णा चौक होते हुए होगा।

Advertisement

जनपद की समस्त छः विधान सभावार 14-14 टेबिल लगायी गयी हैं।
विधान सभावार देखा जाये तो सबसे अधिक 14 राउण्ड की गणना धनोल्टी में तथा सबसे कम 11 राउण्ड की गणना देवप्रयाग, टिहरी एवं प्रतापनगर में होगी। वहीं घनसाली में 12 राउण्ड तथा नरेन्द्रनगर में 13 राउण्ड में गणना होगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल अन्तर्गत संचालित समस्त विदेशी मदिरा के थोक अनुज्ञापन मतगणना तिथि 04 जून, 2024 को पूर्णतः बन्द रहेंगे।

आज नगर पालिका परिषद हॉल, नई टिहरी में 102 सुपरवाइजर, 124 माइक्रो आर्ब्जबर तथा 107 मतगणना सहायक को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि निर्वाचन के तहत मतगणना महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

सभी कार्मिक समन्वय बनाकर जिम्मेदारी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन करें।

Advertisement

मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल एआरओ को सूचित करें।

सभी मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना प्रक्रिया के दौरान कहीं कोई त्रुटि न हो।
वहीं उन्होंने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा मतगणना प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने सभी कार्मिकों को धैर्यपूर्वक मतगणना प्रक्रिया को सम्पादित करने को कहा।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।
इस दौरान सीयू मशीन, फार्म 17-सी, विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा वीवीपैट पर्ची गणना प्रक्रिया का वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एआरओ विवेक उपाध्याय, मंजू राजपूत, सीवीओ आशुतोष जोशी, मास्टर ट्रेनर एस.पी. सेमवाल, एम.एम.खान, दीपक रतूड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand News: प्रदेश में खुलेगा पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सरकार तलाश रही जमीन

cradmin

सालरा गाँव के 10 भवनों पर रहने वाले 22 परिवारों को इतने रूपये की क्षति होने का है अनुमान, आग बुझाने के दौरान घायल हुए व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत किए जाने हेतु शासन को भेजा गया पत्र ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-यमनोत्री से भाजपा के प्रत्याशी केदार रावत ने किया नामांकन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights