khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिमनी (money)राजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा अभिभावक बोले वेलडन।

बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा अभिभावक बोले वेलडन*

रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड में छात्रों ने बाल मेला लगाकर अपनी प्रतिभा का उदाहरण दिखाया।

मेले में लगे कई प्रकार के स्टालों को देखकर लोगों में उत्साह दिख रहा था जबकि बच्चों में आत्मविश्वास और प्रवीण व्यवसायिकता झलक रही थी इसे देख सबने कहा वैल्डन बच्चों साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह व चेक देकर सम्मानित किया गया।

मेले के अंत तक लक्की ड्रा मेले का आकर्षण बना रहा।मंगलवार को सुबह 9 बजे नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौर के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पंवार , उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सहायक अभियंता बालम सिंह रावत व अभिभावक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेमवाल ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया।

बाल मेला कार्यक्रम के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बाल मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया और व्यापारियों से स्टाल के लाभ हानि की जानकारियां ली।

वहीं उन्होंने कहा कि इस बाल मेले की झलक नई नई शिक्षा नीति से झलकती है नई शिक्षा नीति में भी आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा की व्यवस्था है और उसी तर्ज़ पर बच्चों ने आज इस बाल मेले में आत्मनिर्भर बनने का अच्छा उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने हाथों से कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाए जो एक अनुभवी हलवाई के जैसे थे।

चौहान ने कहा कि बिरजा इंटर कालेज आज शिक्षा के सभी आयामों को छूते हुये शिक्षा के क्षेत्र में आज अपनी अलग तरह पहचान बना रहा है जो क्षेत्र के अच्छी बात है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शंकर दत्त घिल्डियाल ने उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों का परिचय करवाया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा।

बाल मेले में बाल कलाकारों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में कसवी रावत, कावेरी , प्रतीक्ष ,देवाशीष, दीपक रावत, अंकित चंद, जतिन बुडेरा व कक्षा 12 से सचिन रावत स्नेहा बधानी, रोहित पंवार को
स्मृति चिन्ह के साथ साथ ग्यारह ग्यारह सौ रुपए के चैक एवम प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौटियाल द्वारा भी वरीयता सूची में आई छात्र छात्राओं को नगद चैक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर बाल मेले में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में लेपटॉप तथा दूसरे पुरस्कार के रुप में वाशिंग मशीन व तीसरे में गीजर निकला।

इसी तरह आठ प्रकार के पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से निकाले गये।

बाल मेले मेलार्थियों ने अलग अलग स्टालों से खूब सामान खरीदा और पकवानों का स्वाद लिया ।

इसी के साथ मेले में अभिभावक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल चैन सिंह महर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ,सुभाष नौटियाल, जयपाल सिंह सजवाण ,सूर्य प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी मनोज कोहली महामंत्री भाजपा चिन्यालीसौड़ मनीष कुकरेती महामंत्री भाजपा सुरेश चन्द रमोला प्रदेश अध्यक्ष वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय गम्भीर पाल परमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

Related posts

ब्रेकिंग:- राज्य सरकार लेकर आई है कर्मचारी-खिलाड़ियों के लिए विशेष इन्क्रीमेंट योजना,जाने क्या कुछ मिलेगा।

khabaruttrakhand

अमेरिका ने भारत पर लगाया पन्नूं की हत्या की आरोप, उच्चायुक्त ने बताई वजह

khabaruttrakhand

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights