khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराष्ट्रीयविशेष कवर

समय से निकाय चुनाव न कराये जाने को लेकर शहरी विकास प्रमुख सचिव को भेजा हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस। 11 जून को होंगे तलब।

समय से निकाय चुनाव न कराये जाने को लेकर शहरी विकास प्रमुख सचिव को भेजा हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस। 11 जून को होंगे तलब।

रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी।

Advertisement

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव की तय सीमा समाप्त होने के पश्चात राज्य सरकार द्वारा समय पर निकाय चुनाव न कराए जाने को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के शहरी विकास के प्रमुख सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर 11 जून तक स्थति स्पष्ट करने के निर्देश दिए है।
मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 11 जून की तिथि नियत की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार को नोटिस सर्व करा दिए गए हैं।
बता दे कि जसपुर निवासी व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नगर पालिकाओं व नगर निकायों का कार्यकाल दिसम्बर माह में समाप्त हो गया है।
लेकिन कार्यकाल समाप्त हुए एक माह बीत गया है फिर भी सरकार ने चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित नही किया। उल्टा निकायों में अपने प्रशासक नियुक्त कर दिए।

प्रशासक नियुक्त होने की वजह से आमजन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि निकायों के चुनाव कराने हेतु सरकार को याद दिलाने के लिए पूर्व से ही एक जनहित याचिका कोर्ट में विचाराधीन है।

Advertisement

जनहित याचिका में कहा है कि सरकार को कोई अधिकार नही है कि वे निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक नियुक्त करे।
प्रसासक तब नियुक्त किया जाता है जब कोई निकाय भंग की जाती है।
उस स्थिति में भी सरकार को छः माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक होता है।

यहां इसका उल्टा है निकायों ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। लेकिन अभी तक चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित तक नही हुआ।

Advertisement

ऊपर से निकायों में अपने प्रसासक नियुक्त कर दिए जो कि संविधान के विरुद्ध है।
लोकसभा व विधानसभा के चुनाव निर्धारित तय समय में होते हैं लेकिन निकायों के तय समय में क्यों नही।
नियमानुसार निकायों के कार्यकाल समाप्त होने से छ महीने पहले चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो जाना था, जो अभी तक नही हुआ।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-डुंडा में हुआ क्लस्टर लेवल फेडरेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-शनिवार को रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना के 5 घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। स्थिति बनी हुई है गम्भीर , इस दुर्घटना के 2 अन्य लोग पाए गए ब्राउट डेड ।मुख्यमंत्री पहुँचे ऐम्स।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-सूचना विभाग के अधिकारियों व मीडिया की समस्याओं से अवगत हुए मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights