khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवर

टिहरी न्यूज़:-चमियाला -छतियारा मोटर मार्ग में गुलदार की दहशत,बाइक सवार व्यक्ति पर किया हमला।पिंजरा लगाने की मांग।

चमियाला -छतियारा मोटर मार्ग में गुलदार की दहशत,बाइक सवार व्यक्ति पर किया हमला।

इस मामले में बाकायदा ग्राम प्रधान द्वारा बाकायदा एक शिकायती पत्र भी क्षेत्र में पिंजरा लगाने हेतु लिखा गया है।

Advertisement

मामले में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कर्णगांव ,छतियारा, केपार्स, मांदरा में विगत 2- 3 माह से गुलदार की दहशत की जानकारी है।
बताया गया है कि इन क्षेत्रों में पूर्व में गुलदार द्वारा दर्जनों पालतू पशुओ को अपना निवाला बनाया गया है।

वही अब गुलदार द्वार दिनांक 11 जून की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर बाइक सवार एक युवक जिसका नाम प्रमोद लाल पुत्र सुमन लाल बताया गया है पर हमला किया गया।

Advertisement

यह युवक ग्राम दल्ला का रहने वाला है और 11 जून की शाम अपने रिश्तेदार के यहां बाइक से छतियारा जा रहा था ठीक उसी समय गुलदार द्वारा उसपर हमला किया गया, वहीं इस हमले में युवक की जान बच गयी लेकिन इस हमले में युवक के पैर पर चोटें आई।
बाकायदा इस हमले की पुष्टि भी वनविभाग द्वारा की गयी है।

वही युवक को अन्य लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उक्त व्यक्ति का डाक्टर द्वारा पैर में टांके लगाकर घर भेज दिया था।
लेकिन अब इस घटना के बाद से लोगो मे इस बात का डर है कि उक्त गुलदार द्वारा मनुष्य के खून को चख लिया गया है ऐसे में यह अब किसी भी अन्य मनुष्य पर हमला कर सकता है।

Advertisement

इसी बात की आशंका के चलते और भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा वनविभाग को पत्र लिखकर तत्काल पिंजरा लगाने की मांग की गई है।

ऐसे में गुलदार द्वारा सरेराह एक व्यक्ति पर किये गए हमले से लोगो मे भय व्याप्त है।

Advertisement

Advertisement

Related posts

Uttarakhand में ठंड का प्रकोप जारी है, 28 December तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, खासकर Haridwar और Udham Singh Nagar सहित मैदानी इलाकों में सुबह ठंडी रहेगी

khabaruttrakhand

जनपद टिहरी गढ़वाल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई।

khabaruttrakhand

Uttarakhand UCC: समान नागरिक संहिता विधेयक पर Congress का रुख, कहा- अध्ययन को मिले पर्याप्त समय, ताकि ठीक से हो चर्चा

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights