khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरी

20-20 क्रिकेट मैं भारत बना विश्व विजेता ,भारत क्रिकेट टीम एक अच्छी टीम है काफी उतार चढ़ाव के बाद हमारी टीम ने देश के सम्मान को बनाये रखा।

भारत की 20-20 क्रिकेट मैं अजय भारत बना विश्व विजेता बन गया हैं सबसे अच्छी टीम है काफी उतार चढ़ाव के बाद हमारी टीम ने देश के सम्मान को रखते हुए ।

भारत को इस गौरव तक पहुंचाया है उसके लिए पूरी भारतीय टीम को उत्तराखंड के समस्त संत महात्मा अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णो मंडल ऋषिकेश रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों जगतगुरु महामंडलेश्वर श्री महंतोन टीम को आशीर्वाद व बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

इसी उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत मनोज प्रपन्नाचार्य योगाचार्य नवीन जोशी एवं समस्त साधुको सहित श्री राम तप स्थली ब्रहमपुरी महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज अध्यक्षता में 17 साल बाद फिर t20 भारत के विश्व विजेता बनने पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की
ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाते हुए समस्त संत समाज गोमुख संकल्प यात्रा के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज यात्रा संयोजक रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, ने कहा कि गोमुख संकल्प यात्रा का पांच दिवसीय दौरा t20 विश्व कप के लिए सिद्ध हुआ हर एक उत्तराखंड वासी इस जीत को अपनी जीत बता रहा है मां गंगा ने गोमुख संकल्प यात्रा की अर्जी सुन ली यह हमारे लिए गौरव की बात है इसीलिए कहा गया है उत्तराखंड देवों की भूमि है यहां जो मांगो वह मिलता है
महंत मनोज प्रपन्नाचार्य , योग गुरु नवीन जोशी जी, महंत महावीर दास , महंत प्रमोद दास जी,बालकराम दास महाराज, शुशील चतुर्वेदी, मधु किरण, अभिनंदन कोठारी, मीनाक्षी, महेश नेगी, यूको,जुली अजय जोशी।

Related posts

ब्रेकिंग:-गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा” पहुंची उत्तरकाशी, लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- सेवन प्लस वन (7+1) अभियान से होगा डेंगू पर कंट्रोल,जाने खास बाते।

khabaruttrakhand

विश्व ह्रदय दिवस एवं विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम में एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights