*उत्तराखण्ड राज्य से म्यांमार में निवासरत नागरिकों के सम्बन्ध में।**
भारत के कतिपय नागरिक म्यामार में फंसे हुए है।
Advertisement
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में म्यामार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत म्यामार में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं म्यामार में उनका पता मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
म्यांमार में गए राज्य के नागरिकों के सम्बन्ध में सूचना/विवरण आपातकालीन नंबर 112 पर उपलब्ध करा सकते हैं।
वही इस मामले में प्रतिदिन की सूचना शासन से उपलब्ध कराई जाएगी।
Advertisement