khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिस्टोरी

इस कार्य के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड प्रतापनगर पहुँचे जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक ली।

जिलाधिकारी के विद्यालय में पहुंचने पर छात्र- छात्राओं तथा विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान की बात कही।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के निर्माण कार्यों से संबंधित मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक नियमित रूप से करने, विद्यार्थियों को स्कूल लाने वाले वाहनों का वेरिफिकेशन करने, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप खासकर बालिकाओं का एनीमिया को लेकर चेकअप करने तथा पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं से गणित, भौतिक विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), विषय से संबंधित प्रश्न पूछ कर जानकारी हांसिल की।

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को रुचि लेकर ग्राफ बनाकर पढ़ने और लैब में परीक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कड़ी मेहनत करने को कहा।

प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने विद्यालय के सत्र 2023 -24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम, विद्यालयी गतिविधियों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ संख्या से अवगत कराया। इनके द्वारा समिति के समक्ष विद्यालय के कार्यालय, परीक्षा विभाग एवं प्राइमरी के लिए नए कंप्यूटर एवं फर्नीचर क्रय करने तथा बाल उद्यान/चिल्ड्रन पार्क हेतु प्रस्ताव रखा गया।

इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, समिति के सदस्य एस.के. पाण्डेय, विजय पाल रावत , पूनम चौहान, अमित व्यास, मंयक सिंह सहित अभिभावक मौजुद रहे।

 

Related posts

एसएसपी ने किये थाना प्रभारी इधर उधर मल्लीताल कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक को भेजा भवाली,हेम पन्त बनगे कोतवाली प्रभारी मल्लीताल।

khabaruttrakhand

गंगोत्री धाम में पिछले तीन दिनों से गंगा का जल स्तर दिखा रहा अपना विकराल रूप, गंगा पुरोहित ने सिंचाई विभाग पर लगाए आरोप।

khabaruttrakhand

Haldwani Riots: Haldwani हिंसा पर CM की चेतावनी, बोले- किसी को भी देवभूमि का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights