कड़ी मस्क़त के बाद मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव ,घर में पसरा मातम , परिजनों का बुरा हाल।
घनसाली क्षेत्र लगातार आपदा की मार झेल रहा है ।
बताते चले कि शुक्रवार को भारी बारिश व बादल फटने के कारण टिहरी जनपद के तहसील बालगंगा ,राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेंवाली बुढाकेदार में राहत बचाव कार्य हेतु थाना घनसाली पुलिस, SDRF, राजस्व प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आपदा प्रबंधन आदि टीमें गई थी ।
लेकिन इस राहत बचाव में शामिल एक कर्मचारी को यह नहीं पता था कि यह उसका शायद आख़िरी राहत बचाव अभियान होगा ।
क्योंकि वापसी में आपदा ग्रस्त गांव गेंवाली के समीप गधेरा पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी बृजमोहन पुत्र सेवादास निवासी ग्राम सोला विनकखाल गधेरे के तेज बहाव में बह गए जिनकी उस समय काफ़ी खोजबीन की गई काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
इस हादसे के बाद से परिजनों में मातम छा गया, वही दूसरी तरफ़ बृजमोहन का उस दिन कुछ भी अता पता ना लगने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
वहीं इस मामले में बताया गया है कि प्रधान गिरीश नौटियाल ने बताया कि बृजमोहन गांव में काफी मिलनुसार व्यक्ति रहे हैं ।
बताया गया है कि वह अपने पीछे दो लडके, दो लड़कियों सहित पौते पौती छोडकर चले गए, वहीं एक बेटे और एक बेटी की शादी हो गई है जबकि एक बेटा और एक बेटी अभी भी अविवाहित हैं।
वहीं इस घटना पर भिलंगना प्रभारी चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ऊषा भट्ट ने बताया कि बृजमोहन अपने काम के प्रति काफी सजग रहते थे लेकिन इस घटना ने सबको हतप्रभ कर दिया ।
वही बताया गे है कि दोपहर 12:30 बजे के करीब उनकी बॉडी मिलने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार को गेंवाली गांव में भारी बारिश व बादल फटने के बाद गावं में राहत सामग्री व मेडिसिन पहुंचाने गए तमाम लोगों में बृजमोहन भी स्वास्थ्य विभाग के साथ गेंवाली पहुंचे थे जबकि वापसी के दौरान गेंवालगाढ़ में नदी पार करते वक्त उनका पैर फिसल गया जिस कारण वो पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन ने देर रात्रि तक काफी खोजबीन की लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण उनका को सुराग नहीं मिल सका ।
वहीं शनिवार सुबह से ही एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्चिंग आपरेशन शुरू कर दिया था जिस कारण दोपहर साढ़े बारह बजे घटना स्थल से कुछ दूरी पर पानी के बीच खाई में उनका शव बरामद किया जा सका ।
वही बालगंगा नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि घटना स्थल पर ही उनका पंचनामा और पोस्टमार्टम किया गया है ।
इस दौरान इस दौरान चमियाला चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल, अनिल कुमार, मनीष, एसडीआरएफ से एसआई दीपक जोशी, शैलेंद्र चमोली, सुमित तोमर, कविंद्र चौहान, रंजीत सिंह आदि लोग रेस्क्यू में मौजूद रहे।
यह एक दुखद घटना थी जिसने सबको दुखी कर दिया।
इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से शौक़ में हैं ।