khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

दरिंदा भाई :- दरिंदे भाई ने अपनी चचेरी 13 साल की बहिन के साथ किया दुष्कर्म।

दरिंदे भाई ने अपनी चचेरी 13 साल की बहिन के साथ किया दुष्कर्म, मानवता हुई शर्मसार।

SSP टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में चचेरे भाई को टिहरी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा टिहरी पुलिस को उक्त मामले में न्यायालय में ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के दिए गए निर्देश।

दिनांक 11-09-2024 को चम्बा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव की एक महिला द्वारा थाना चम्बा में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 10-09-2024 को दिन में वो किसी कार्य से नई टिहरी गई थी तथा उनके अन्य बच्चे स्कूल गये थे तो पड़ोस में रहने वाले उनके जेठ के बेटे बलवंत प्रकाश पुत्र प्रेमलाल उम्र 27 वर्ष द्वारा उनकी 13 साल की पुत्री पूनम (काल्पनिक नाम) के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।

Advertisement

इस शर्मसार एवं दुःखद घटना के बाद जब शाम को घर आने पर जब पूनम चुप थी तो उनके द्वारा काफी पूछने पर रात को पूनम द्वारा खुद के साथ हुई उक्त घटना को बताया गया।
सूचना मिलने पर थाना चम्बा में तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया।

*जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्री आयुष अग्रवाल द्वारा मामले को नाबालिग लड़की के साथ चचेरे भाई द्वारा किये इस अपराध को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चम्बा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैर राज्य भागने की फिराक में छुप रहे अभियुक्त बलवंत प्रकाश को चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर 12 घंटे के अंदर नागड़ी के पास देर शाम समय 18:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
नवनियुक्त एस एस पी महोदय श्री आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैँ, जिससे इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके ।

नाम पता अभियुक्त :- बलवंत प्रकाश पुत्र प्रेमलाल नि ग्राम कुड़ियाल गांव, पट्टी बमुंड, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष

Advertisement

पुलिस टीम:-
1-लखपति बुटोला, थानाध्यक्ष चम्बा ।
2- उ०नि० रेखा दानू, पुलिस कार्यालय ।
3- उ०नि० अरविन्द रतूड़ी, थाना चम्बा ।
4- का० संतोष थाना चम्बा ।
5- म०का० आशा थाना चम्बा ।

 

Advertisement

Related posts

Uttarakhand: ये है Ajay Tamta का गोद लिया गांव: लोगों का दर्द सुनिए- मेरी उम्र 63 साल है, मैंने सांसद को कभी नहीं देखा

cradmin

ब्रेकिंग:-15 अगस्त को धूमधाम से मनाये जाने के लिए जिला अधिकारी ने ली बैठक।

khabaruttrakhand

जनपद क्षेत्रान्तर्गत गत दिनों प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि/भूस्खलन/बाढ़ से सड़कों, खेतों/फसलों, सिंचाई नहरों, पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनों आदि अन्य परिसम्पितियों को हुआ काफी नुकसान। सभी संबंधित विभागों द्वारा लगातार आपदा राहत के कार्य जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights