khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनपद में बीएसएनएल टावरों की स्थापना में आ रही दिक्कतों एवं नेटवर्क समस्या को लेकर हुई बैठक में बीएसएनएल विभाग के सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट के.के. मिश्रा ने व्यक्त की नाराजगी।

जनपद में बीएसएनएल टावरों की स्थापना में आ रही दिक्कतों एवं नेटवर्क समस्या को लेकर हुई बैठक में बीएसएनएल विभाग के सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट के.के. मिश्रा ने की नाराजगी व्यक्त।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वीकृत मोबाईल टावर, स्वीकृत टावरों के सापेक्ष स्थापित किये गये टावर तथा स्थापना हेतु अवशेष टावरों के संबंध में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

बैठक में बीएसएनएल विभाग टिहरी के सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति से नेटवर्क समस्या तथा मोबाईल टावरों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर चर्चा नहीं की जा सकी।

उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से समय-समय पर बी.एस.एन.एल. नेटवर्क की शिकायतें तथा कुछ स्थानों पर टावर स्वीकृति के उपरान्त भी कार्य प्रारम्भ न होने की शिकायतें जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होती रहती है।

मोबाईल टावरों की स्थापना तथा नेटवर्क समस्या को लेकर जनसामान्य में भी आक्रोश बना रहता है तथा कतिपय स्थानों पर इस संबंध में आन्दोलन की चेतावनी तक प्राप्त होती रहती है।

उन्होंने कहा कि तहसील देवप्रयाग, घनसाली, कीर्तिनगर, धनोल्टी तथा नरेन्द्रनगर में मोबाईल टावर की स्थापना में आ रही समस्या के संबंध में माह मई में बैठक आहूत की गयी, जिसमें सर्वसंबंधितों के माध्यम् से प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया। बीएसएनएल विभाग ने अभी तक इन टावरों की स्थापना की अद्यतन स्थिति से अवगत नही कराया गया है।

एडीएम ने बीएसएनएल विभाग नई टिहरी की इस लापरवाही तथा उदासीनता के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि जनपद में बीएसएनएल मोबाईल टावर एवं नेटवर्क के संबंध में यदि कोई शिकायत अथवा बीएसएनएल की ओर से मोबाईल टावरों की स्थापना में स्थानीय स्तर पर आ रही समस्या, जिसका निराकरण जिला प्रशासन के माध्यम् से अपेक्षित हो, को लेकर मोबाईल टावर की स्थापना कार्य को रोका जाना संज्ञानित होता है, तो इसे गम्भीरता से लिया जायेगा।

 

Related posts

Indian Railway: राष्ट्रपति मुर्मू ने दी तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद

khabaruttrakhand

Uttarakhand News: दो फरवरी को पूरी Dhami कैबिनेट अयोध्या जाएगी, श्री राम मंदिर के करेगी दर्शन

cradmin

अनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटा जनपद टिहरी गढ़वाल। अब तक 09 हजार से अधिक, हल्के एनीमिया के पीड़ित हुए एनीमिया मुक्त।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights